Uncategorized

सरकारी जमीन दिखा प्रॉपटी डीलर ने अस्सी लाख हड़पे

– गाजियाबाद के पीडि़त का पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
हरिद्वार।
सिडकुल थाना क्षेत्र में सरकारी जमीन दिखाकर प्रॉपटी डीलर ने गाजियाबाद में रहने वाले व्यक्ति से अस्सी लाख रुपए की रकम हड़प ली। रकम वापस मांगने पर लाइसेंस रिवाल्वर तान कर जान से मारने की धमकी दी। पीडि़त ने तहरीर देकर प्रॉपटी डीलर व उसके अंगरक्षकों पर विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि अशोक कुमार अग्रवाल निवासी  विशोखर रोड संतपुरा गली नंबर-9 मोदीनगर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश ने तहरीर देकर प्रॉपर्टी डीलर पर अस्सी लाख की रकम हपडऩे व वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर में जानकारी दी कि मोनू कुमार वर्मा  पुत्र दीपचंद वर्मा निवासी मनू ग्रीन कॉलोनी नवोदय नगर रोशनाबाद ने मुझे 8८0 वर्ग मीटर का प्लाट दिखाया जिसकी कीमत 8 लाख रुपये बतायी। 2 मार्च 2२2 को हमने 8 लाख की पेमेन्ट पूरी कर दी। मोनू वर्मा ने 480 वर्ग फीट की रजिस्ट्री मेरे नाम मे करवा दी और शेष 40 वर्ग फीट की रजिस्ट्री अगले हफ्ते करवाने का वादा किया था। उसी दौरान मोनू वर्मा ने एक बतीस बीघा जमीन दिखाई। वह बोला कि इसमें तुम पैसे लगा दो लोकेशन अच्छी है । मेने अपने दोस्त रिश्तेदार से बात की वह भी तैयार हो गये। मेने अपने बेटे के खाते से और अपने खाते से रकम भेज दी। मोनू कुमार वर्मा ने धोखे में रखकर सरकारी प्लाट दिखाया था। उक्त प्लाट व जमीन में अपनी भागीदारी निरस्त करने के लिए मोनू वर्मा से कहा और अपने सारे रुपये वापस मांगे। मोनू कुमार वर्मा अपनी लाईसेन्सी रिवाल्वर तान दी। धमकी दी कि दोबारा आफिस रुपये माँगने मत आना रुपये तुम्हे नहीं मिलेगे। दोबारा आया तो गोली मार दूंगा । निजी अंगरक्षको ने भी डराया धमकाया। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *