हरिद्वार।
नववर्ष चैत्र प्रतिपदा 2079 के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरिद्वार नगर द्वारा ज्वालापुर इंटर कालेज में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आरएसएस के संस्थापक डा. केशवराम हेडवागर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर तथा आद्य सर संचालक प्रणाम करके लिया गया। जिसके बाद ज्वालापुर इंटर कालेज से स्वयं सेवकों का पथ संचालक श्री रामचौक, ट्रक यूनियन, पीठ बाजार,जैन मंदिर, चौक बाजार, सर्राफा बाजार, कटहरा बाजार, गुरुद्वारा रोड$ होते हुए पुन: श्रीराम चौक से वापस ज्वालापुर इंटर कालेज पहुंचा।
इससे पूर्व स्वंयसेवको को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रान्त प्रचारक युद्ववीर सिंह ने नववर्ष पर सभी को शुभकामनाएं दी। कहा की संघ स्थापना से ही 6 उत्सव मनाये जाते है। यह नववर्ष का पहला उत्सव होता है। सनातन परंपरा की कालगणना तो करोड$ो वर्ष की है। मान्यता है कि सृष्टि की रचना का पहला दिन, युगाब्दा 5१२४, विक्रम संवत 2७९ का प्रारम्भ आज के दिन हुआ था। भगवान राम का राज्याभिषेक, झूलेलाल जयंती, महावीर जयंती के अलावा मां भगवती की आराधना के नवरात्रे भी आज ही से प्रारम्भ होते है। कई महत्वपूर्ण विशेषताआें के कारण नया साल प्रारम्भ होता है। उन्होंने कहा कि प्रतिपदा राष्ट्रीय पर्व है। इसके साथ ही आज के ही दिन आरएसएस के संस्थापक डा. हेडवेगार का जन्मदिवस है। उन्होंने डा. हेडवागर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संघ संस्थापक जन्मजात ही राष्ट्रभक्त थे। उन्होंने बाल्यकाल से उनका विद्रोही स्वाभाव रहा। स्कूल समय से ही उन्होंने ब्रिटेश हकूमत का विरोध करना शुरू कर दिया। किले में यूनियन जैक का झंडा उतार कर भगवा झण्डा फहराने के लिए अपने गुरुकी कुटिया से सुरंग खोदने का काम किया। बचपन से ही नेतृत्व करने की क्षमता थी। उन्होंने वन्देमातरम पर प्रतिबंध होने के बावजूद स्कूल में वंदेमातरम का गान करवाया। एेसे डा. हेडवागर को आदर्श मानकर हम सब स्वयंसेवक बने है। उन्होंने कहा कि डा. हेडवागर का लगाया पौधा आज वटवृक्ष बन गया है। 9७ वर्ष के काल में संघ राष्ट्र प्रेम की भावना को समाज तक पहुंचने में सफल रहा है। संघ की शाखाआें में शारीरिक, बौद्धिक, मानसिक विकास होता है। समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ संघ कार्य कर रहा है। संघ समाजिक समरसता का भाव लेकर समाज मे जाता है। तेजी से बिगाड$ रहे पर्यावरण संतुलन को बचाने के लिए काम चल रहा है। उन्होंने कहा की आरएसएस व्यक्ति निर्माण की प्रयोगशाला है। जिस में आकर व्यक्ति राष्ट्र समाज के लिए अपना सब कुछ समर्पित कर देता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. विपिन प्रेमी ने की। मंचा पर जिला स्चालक कुं वर रोहताश, नगर स्चालक डा. यतीन्द्र नागयान मौजूद थे। इस अवसर पर आरएसएस के उत्तर क्षेत्र कार्यवाह विजय, जिला प्रचारक अमित कुमार, जिला कार्यवाह अंकित कुमार, जिला व्यवस्था प्रमुख अनिल गुप्ता, नगर कार्यवाह गुरमीत सिंह, सह नगर कार्यवाह डा. अनुराग वत्स, प्रो. प्रेम चन्द्र शा ी,रमेश उपाध्याय, अनिल वर्मा, अमित शर्मा, अभिषेक जमदग्नि, ज्वालापुर मण्डल कार्यवाह विकास जैन, अनिल प्रजापति, मय हरिद्वार बलदेव रावत, अमित त्यागी, मायापुर मनीष सैनी, विशाल गोस्वामी, कनखल अर्पित अग्रवाल, अंकुर, सप्तऋषि से आशीष कुमार आदि मुख्य थे।