– लूट व चोरी में पहले भी जा चुका है जेल
हरिद्वार।
सिडकुल थाना पुलिस ने गश्त के दौरान लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे बाइक सवार बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया। तलाशी में उसके पास तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ करने के बाद आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। आरोपी पर इससे पहले भी तीन थाना क्षेत्र में लूट व चोरी के मुकदमे दर्ज हैं और जेल जा चुका है।
सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि क्षेत्र में गश्त के दौरान टीम पैन्टागन माल से होते हुए इन्द्रलोक कालोनी को जाने वाले तिराहे पर पहुंची। उसी दौरान एक बाइक सवार आता दिखाई दिया। पुलिस कर्मियों को देखकर बाइक को रोक कर वापस मुडऩे लगा। संदेह होने पर पीछा किया तो बाइक सवार को रोक लिया। तलाशी लेने पर उसके पास तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ। थाने लाकर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम दानिश पुत्र मुजफ्फर निवासी घोडेवाला बहादराबाद बताया। खुलासा किया कि सिडकुल कंपनियों की तरफ जा रहा था। राहगीरों को तमंचा दिखाकर डरा धमकाकर मोबाईल व पैसे लूटने था। इससे सख्ती से पूछताछ की गयी तो इसके भी पूर्व में भी थाना मंगलौर, बहादराबाद व गंगनहर क्षेत्र में भी लूट व चोरी की घटना की घटना में जेल जा चुका है। पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। वारदात में इस्तेमाल बाइक को सीज कर दिया।