हर की पैड़ी पर किया मोबाइल पुलिस चौकी का उद्घाटन
हरिद्वार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने तीर्थनगरी में आने वाले श्रद्धालुओ की संख्या को देखते हरकी पैड़ी मोबाइल पुलिस चौकी का उद्घाटन किया। मोबाइल चौकी में तैनात जवान गंगा घाटों पर भ्रमण कर समस्याओ का निदान करेंगे व असहाय तीर्थयात्रियों की मदद करेंगे। बडा स्नान पर्वों पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओ की भीड को देखते हुए हरकी पेडी क्षेत्र संवेदनशील बना रहता है।
कोतवाली शहर क्षेत्रांतर्गत चौकी हरकी पैडी में स्थापित मोबाइल चौकी में तैनात जवान घायलों को घाट क्षेत्र से अस्पताल पहुंचने में मदद करेंगे। वृद्ध एवं असहाय व्यक्तियों को घाटों तक पहुंचाना एवं घाटों से अन्य सुरक्षित स्थानों में पहुंचाना। भिक्षुकों को हटाकर अन्य गंतव्य स्थान पर पहुंचाने के लिए। अतिक्रमण हटाने में भी अहम भूमिका रहेगी। लावारिस वस्तुओ एवं वाहनों को थाने तक पहुंचाने में। जो व्यक्ति चौकी जाकर अपना मामला दर्ज नहीं कर पाते अत्यधिक बुजुर्ग है एकल जीवन यापन कर रहे हैं उन तक पहुंच कर उनकी सहायता करना। मेला स्नान पर्वों के दौरान श्रद्धालुओ के साथ होने वाली टप्पेबाजी की घटनाओ पर अंकुश लगाने में सक्रिय रहेंगे। मोबाइल पुलिस चौकी के उद्घाटन अवसर पर सीओ सिटी जूही मनराल, कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला समेत अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।