लक्सर।
खेड$ी गांव निवासी एक युवक अपने गांव की ही युवती को बहला फुसला कर भगा ले गया तथा न्यायालय में शादी कर ली। इसके बाद दोनो पति—पत्नी के रूप में नगर में किराए का मकान पर रहने लगे। इससे नाराज युवती के पिता ने युवक के पिता के साथ मारपीट कर दी। पीडित व्यक्ति द्वारा घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के खेड$ी गांव निवासी एक युवक का अपनी ही बिरादरी की लडकी से प्रेम प्रसंग हो गया। तथा कुछ ही दिनों में दोनों का प्यार परवान चढने लगा। इसके बाद दोनों ने आपस में शादी करके एक साथ रहने का फैसला किया। इसी के चलते दोनों ने तीन मार्च को सहारनपुर न्यायालय में कोर्ट मैरिज कर ली। तीन माह तक दोनों लक्सर से बाहर रहे। किंतु अब दोनों पिछले पांच माह से लक्सर नगर में किराए पर मकान लेकर रह रहे हैं। बताया गया कि मंगलवार को लडके का पिता रास्ते से जा रहा था। इसी बीच लडकी के पिता ने लडके के पिता के साथ मारपीट कर दी। मौके पर आए लोगों ने दोनों में बीच—बिचाव कराया। इसके बाद लडके के पिता ने लक्सर कोतवाली पहुंचकर घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी है। लक्सर कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।