हरिद्वार।
एचडीएफसी बैंक हरिद्वार की डिजिटल शाखा का उद्घाटन आज केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज द्वारा किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह, राज्यसभा सदस्य डॉ कल्पना सैनी, भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, विधायक आदेश चौहान, प्रदीप बत्रा, दिनेश जोशी दीपक उप्रेती राजीव भट्ट लव शर्मा संदीप गोयल जिला महामंत्री विकास तिवारी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सचिन गुर्जर सुनील सैनी 5 के क्लस्टर हेड नितिन जितेन जी ब्रांच हेड परितोष धस्माना रमन पांडे सचिन कोमल दिव्य आदि उपस्थित रहे। देश के 75 जिलों की 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयों (डीबीयू) का पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शुभारंभ किया। इन 75 डिजिटल इकाइयों में एक हरिद्वार के देवपुरा स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा भी शामिल है। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ते हुए देश के 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग का शुभारंभ किया। इसमें हरिद्वार की देवपुरा स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा भी मौजूद है। जहा सुबह केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट भी मौजूद रहे। इस मौके पर विडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़ते हुए पीएम मोदी ने कहा कि डिजिटल बैंकिंग इकाइयां जीवन को आसान बनाने की दिशा में बड़ा कदम हैं। उन्होंने डिजिटल बैंकिंग की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि गांव और छोटे शहर में डिजिटल बैंकिंग यूनिट की सेवाओं से बहुत कुछ आसान और ऑनलाइन हो जाएगा। इनके जरिए, लोगों को बचत खाते खोलने, बैलेंस-चेक, प्रिंटिंग पासबुक, फंड ट्रांसफर, निवेश, ऋण आवेदन, जारी किए गए चेक के लिए भुगतान रोकने के निर्देश, क्रेडिट और डेबिट कार्ड के लिए आवेदन, कर और बिल भुगतान और नामांकन जैसी कई तरह की डिजिटल बैंकिंग सुविधाएं मिलेंगी। आपको बता दें कि ये सभी 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स पूरी तरह से पेपरलेस होंगी। इसके अलावा अब लोगों के लिए खाते खुलवाने और बैंक के दूसरे काम आसान हो जाएंगे। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बनाए गए 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स मेे 11 सरकारी बैंक, 12 निजी बैंक और एक स्मॉल फाइनेंस बैंक शामिल है।