उत्तराखंड क्राइम हरिद्वार

बहादुरपुर जट हत्याकांड में मुख्य आरोपी सहित 6 गिरफ्तार,दो तमंचे और कारतूस बरामद

हरिद्वार / पथरी।
आखिर एसएसपी परविंदर  डोभाल द्वारा स्थानीय पुलिस को दिए गए निर्देश के बाद बहादुरपुर जट हत्याकांड के मुख्य आरोपी को 36 घंटे में गिरफ्तार करने का पुलिस ने अपना वादा पूरा कर दिंया है। पुलिस ने रात्रि में ही मुख्य आरोपी सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से दो तमंचे और कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
बताते चलें कि 3 दिन पूर्व पथरी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर जट में दो पक्षों के बीच हुई झड$प में एक युवक के गोली लगने से मौत हो गई थी। जिस पर ग्रामीणों ने शव को तिराहे पर रखकर आरोपियों को 36 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने की मांग की थी। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीएससी तैनात करने के साथ ही सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई थी। जिसकी जांच लक्सर क्षेत्राधिकारी नताशा सिंह कर रही थी। जांच के दौरान यह तथ्य भी सामने आया कि आरोपी पर पूर्व में भी क्रिमिनल के कई मुकदमे दर्ज हैं। पिछले महीने पूर्व विधायक खानपुर के कैम्प कार्यालय पर फायरिंग प्रकरण में भी यह आरोपी शामिल था। पकड$े गए आरोपी जतिन चौधरी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने करीब एक साल पहले भी उत्तराखंड के लोगों के बारे में भला बुरा कहते हुए वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था। जिसके कारण विधायक उमेश कुमार के साथ उसकी रंजिश चल रही थी। इस रंजिश के चलते उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर 26 फरवरी की सुबह विधायक उमेश कुमार के कैम्प कार्यालय पर भी फायरिंग की थी। पथरी थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि जतिन चौधरी पुत्र बबीता चौधरी निवासी ग्राम बहादुरपुर जट, हर्ष मेहता पुत्र मनोज कुमार हाल निवासी बहादुरपुर जट, आर्यन तोमर पुत्र आेमपाल निवासी ग्राम कंकर खेड$ा मेरठ, हर्ष चौधरी पुत्र बबीता चौधरी बहादुरपुर जट, हर्षित राठी निवासी करहेड$ा थाना भोपाल मुजफ्फरनगर, भविष्य चौधरी पुत्र नथू सिंह निवासी बहादरपुर जट थाना पथरी को गिरफ्तार करके न्यायालय के  समक्ष प्रस्तुत किया गया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *