हरिद्वार।
मोबाइल की लाइट में गाली गलौज के साथ जुआ खेल रहे चार आरोपी मुखबिर की सूचना पर कलियर पुलिस ने दबोचे। मौके पर खड़ी 9 बाइक थाने में दर्ज की।
अलीगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मेवाड़ कला में सोमवार की देर शाम सार्वजनिक स्थान पर मोबाइल की लाइट में कुछ लोग आपस मे गाली गलौज करते हुए जुआ खेल रहे थे। मुखबिर की सूचना पर कलियर थाना पुलिस ने दबिश देकर चार जुआरी पकड़े जिनके पास से 12400/ रुपए नगद, ताश की गड्डी व मौके पर खड़ी 9 मोटरसाइकिल पुलिस अपने साथ थाने ले गई। दबिश देने गई पुलिस टीम में उपनिरीक्षक नवीन नेगी हेड कांस्टेबल जमशेद अली इलियास अली होमगार्ड दीपक रावत ललित कुमार अंकित कुमार शामिल रहे।