हरिद्वार।
रानीपुर कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाते हुए वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अलग—अलग क्षेत्रों से चोरी की गई नौ मोटरसाइकिल बरामद की। वाहन चोरों से पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
एसपी क्राइम रेखा यादव ने पत्रकारवार्ता में जानकारी दी कि सलेमपुर निवासी फारुख रहीम की बाइक चोरी कर ली गई थी। 13 मार्च को वाहन स्वामी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। चोरी के खुलासे के लिए टीम गठित करते हुए वाहन चोरों गिरफ्तारी के प्रयास किए गए। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही अन्य माध्यमों से आरोपितों को पकडने के लिए टीमें जुटी हुई थी। एसपी रेखा यादव ने बताया कि रेगुलेटर पुल सुमन नगर के पास से चेकिंग के दौरान बाइक पर सवार तीन युवक संदिग्धों को रोकने का इशारा किया। पुलिस टीम गच्चा देकर भागने का प्रयास पर घेराबंदी कर तीनों को पकड लिया गया। बाइक के कागज मांगने पर बगले झांकने लगे। कोतवाली लाकर पूछताछ करने पर तीनों ने दुपहिया वाहन चोरी की घटनाओ को अंजाम देने की बात कबूली। आरोपितों ने अपने नाम सौरभ निवासी हरिजन बस्ती बहादराबाद, विकास निवासी रविदास मंदिर के पास सलेमपुर रानीपुर, अब्दुल वहाब उर्फ शोएब निवासी कलेसर चौक सलेमपुर रानीपुर बताया। आरोपितों की निशानदेही पर अलग—अलग स्थानों से चोरी किए गए नौ दुपहिया वाहन बरामद किए। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि वाहन चोर गिरोह से पूछताछ के बाद मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।