हरिद्वार।
ज्वालापुर निवासी युवक को साइबर ठग ने फोन कर परिचित बताया और मोबाइल फोन पर लिंक भेजकर खाते से रकम साफ कर दी। अलग-अलग बारी में करीब 99 हजार 500 रुपये की रकम खाते से उड़ा दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, प्रदीप सकलानी पुत्र दिनेश चंद्र सकलानी निवासी योगी विहार ज्वालापुर ने शिकायत देकर बताया कि रविवार को उसके मोबाइल फोन पर कॉल आई। कॉल करने वाले शख्स ने उन्हें अपना परिचित बताते हुए उसकी बहन का गुरु बताया। झांसा दिया कि उसे किसी से पैसे लेने हैं। फोन उसे चलाना नहीं आता है। खाते में ऑनलाइन पैसे डलवा रहा है और शाम को वापस ले लेगा।
आरोप है कि मोबाइल फोन पर एक लिंक भेजा और फोन पे पर जैसे ही लिंक पर क्लिक किया वैसे ही खाते से रकम साफ हो गई। पहले 50 हजार और फिर 24500 इसके बाद 25,000 रकम उड़ गई। कुल 99 हजार 500 की ठगी होने के बाद पुलिस को तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।