https://youtu.be/Xv5ZUVt3qXk
हरिद्वार।
रूट प्लान लागू कर एक ओर जहां जिला पुलिस प्रशासन अपनी पीठ थपथपा रहा है वही ई रिक्शा चालक प्रशासन ओर सरकार को गरिया रहे है, कोस रहे है। उनका कहना है कि हज़ारो रुपये की किश्त पर प्राइवेट बैंक और लोन देने वाली के माध्यम से उन्होंने अपनी आजीविका का साधन जुटाया है, जिसे सरकार ने रूट में बांधकर हमारे सामने बेरोजगारी का ठप्पा लगाने का काम कर दिया है।