माफिया अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ को उनके पैतृक कसारी मसारी कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक कर दिया गया। दोनों को ही शनिवार शाम को अस्पताल के सामने गोलियां चलाकर मार डाला गया था। मारने वाले तीन युवक थे। तीनों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है। शाम को अतीक और अशरफ के शव को कब्रिस्तान लाए जाने के बाद अतीक के दोनों नाबालिग बेटों अहजम और एबान को भी वहां एंबुलेंस से लाया गया। उसके कुछ देर बाद अशरफ की दोनों बेटियों को वहां लाया गया। अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पति अतीक को आखिरी विदाई देने पहुंचेंगी कि नहीं इस पर अंत तक अटकलें चलती रहीं।