हरिद्वार।
न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुम्भ – 2022 का शुभारम्भ शनिवार को विकासखण्ड बहादराबाद अन्तर्गत् न्याय पंचायत लालढांग में श्री राम विद्या मंदिर, श्यामपुर में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सीडीआे प्रतीक जैन ने दीप प्रजव्वलन करते हुए जनपद में खेल महाकुम्भ – 2022 का शुभारम्भ किया।
इसके बाद विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने इस मौके पर खिलाडियों को खेल महाकुम्भ की बधाई देते हुए अपने— अपने खेल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। मुकेश कुमार भट्ट, जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी ने खेल महाकुम्भ के महत्व के सम्बन्ध में संक्षिप्त जानकारी प्रदान की। तदोपरान्त आयु वर्ग अण्डर – 14 एवं अण्डर-17 में निर्धारित खेल प्रतियोगिताआें का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दयाराम, तहसीलदार, बबीता श्रीनिवास, प्रधानाचार्य श्रीराम विद्या मंदिर श्यामपुर, जिला शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, तोमर सीआरसी, श्रीराम विद्या मंदिर ट्रस्टी राजीव भल्ला, प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज, प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पीली पडाव, खेल प्रशिक्षक एवं युवा कल्याण विभाग के कार्मिक उपस्थित थे।