हरिद्वार
नजीबाबाद- हरिद्वार हाईवे के किनारे से गांव गैंडी खाता बाजार को जाने वाली सड़क से उतरते ही जैसे ही शहीद मनोज सिंह द्वार के नीचेसे राहगीर गुजरते हैं तोराहगीरों को सड़क के बीचो बीच बने गड्ढे व गड्ढे में भरे पानी से बाइक सवार कार सवार व स्कूली बच्चे ई-रिक्शा आदि आने जाने वाले राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तथा इस सड़क के बीचोबीच बने गड्ढे को स्थाईव अस्थाई रूप से कोई भी भरने को तैयार नहीं है जिससे इस सड़क से आने जाने वाले स्कूली बच्चे व ग्रामीण को आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जबकि इस गड्ढे के बाद बाजार में आकर गांव को जाने वाली सड़क पूरी तरह तक इंटरलॉकिंग ईटों से बनी हुई चकाचक है क्षेत्र के मकान सिंह देशराज सिंह हरपाल सिंह अकरम फारुकी आदि लोगों का कहना है इस सड़क से प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों का हाईवे से गैंडी खाता बाजार को आना जाना लगा रहता है तथा इस सड़क के शहीद मनोज सिंह द्वार के नीचे बीचो-बीच बना गड्ढा बड़ी दुर्घटना की ओर इशारा करता हुआ दिखाई दे रहा है लेकिन विभागीय कर्मचारी व अधिकारियों द्वारा ईश ओर ध्यान न देना बड़ा सवाल खड़ा करता हैl साथ ही उन्होंने कहा जनहित को ध्यान में रखकर विभाग द्वारा इसे जल्द से जल्द गड्ढे को भरा जाए।