हरिद्वार।
आबकारी टीम ने उत्तरी हरिद्वार के एक खंडहरनुमा आश्रम में छापा मारकर 26 पेटी शराब व बीयर की बरामद की। अवैध रुप से शराब बेचने वाले की की तलाश की जा रही है।
जिला आबकारी अधिकारी प्रभाशंकर मिश्रा ने बताया कि अवैध रुप से शराब का धंधा करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। देहात व शहरी क्षेत्र में ऐसे लोगों की धरपकड़ की जा रही है। मुखबिर की सूचना पर उत्तरी हरिद्वार के संत बाहुल्य क्षेत्र में एक खंडहरनुमा आश्रम में छापा मारकर अवैध रुप से रखी गयी भारी मात्रा में अंंग्रेजी, देशी शराब व बीयर की पेटी बरामद की। कुल 26 पेटियां मिली। पांच पेटी अंग्रेजी शराब, बारह पेटी देशी शराब व नौ पेटी बीयर बरामद हुई। बरामद माल को जब्त कर अवैध रुप से बेचने वाले की तलाश की जा रही है। जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।