हरिद्वार।
नगर निगम महापौर किरण जैसल ने मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान भगत सिंह रोड रेलवे लाइन वाली साइड में स्थित वेंडिंग जोन (सेक्टर-02, बैरियर तक) के चयनित वेंडर्स को दुकानों की ताला—चाबियां सौंपीं। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले वेंडर्स की लाटरी स्ट्रीट -3 की लगाई गई थी। यह कदम शहर में फुटपाथ विक्रेताओं को व्यवस्थित और स्थायी स्थान प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण है। इससे सड़कों पर अतिक्रमण कम होगा और विक्रेताओं को सुरक्षित व्यापार का अवसर मिलेगा। चयनित वेंडर्स की सूची में कुंवर ङ्क्षसह मंडवाल, चेतन देव गुप्ता, हर्षवर्धन, अनीश अंसारी, राकेश गुप्ता, संजय माझी, जितेन्द्र कुमार, सभापति ङ्क्षसह, विरजेश, नीरज कुमार को महापौर ने बधाई दी और कहा कि यह योजना गरीब वेंडर्स के उत्थान और शहर की सुंदरता बनाए रखने के लिए शुरू की गई है। कार्यक्रम में नगर निगम के अधिकारी और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
















































