40वीं वाहिनी पीएसी के जवानों द्वारा अपनी जान की परवाह ना करते हुए बचाई बच्चे की जान।
बीते रविवार को समय शाम 4:00 बजे 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार के कैम्प परिसर ग्रास्टनगंज के पास एक व्यक्ति ने कैम्प परिसर पर आकर बताया कि अर्श अहमद नाम का बच्चा आयु 04 वर्ष पुत्र मंजूर अहमद निवासी विकासनगर गाडीघाट कोटद्वार कैम्प परिसर के पास ही खो नदी मे बह रहा है। जिस पर कैम्प परिसर में मौजूद एपीसी युद्धवीर सिंह तथा आरक्षी 1973 शिव कुमार राणा ने तत्काल नदी किनारे पहुचकर अपनी जान की परवाह न करते हुये स्थानीय लोगों के साथ बहते हुये बच्चे को नदी से सकुशल बाहर निकाला तथा तत्काल बच्चे को प्राथमिक उपचार देकर राजकीय चिकित्सालय कोटद्वार लेकर गये। जहां पर चिकित्सक द्वारा बच्चे की जांच करने के उपरान्त बताया कि बच्चे की हालत खतरे से बाहर है। एपीसी युद्धवीर सिंह तथा आरक्षी 1973 शिव कुमार राणा के इस साहसिक कार्य की बच्चे के परिजनों,उपस्थित जनता तथा चिकित्सक द्वारा भूरि-भूरि प्रसंशा की गयी ।













































