उत्तराखंड हरिद्वार

आश्रय गृह में किशोरी का शव फंदे से लटका मिला

हरिद्वार।
सिडकुल थाना क्षेत्र में कोर्ट के आदेश में आश्रय गृह में रखी गयी किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर घटना की जानकारी आला अधिकारियों को दी। घटनास्थल के पास आश्रय गृह की दीवार में लोहे के बोल्ट से तीन शब्द कुरेदे गए थे। पुलिस ने बोल्ट को कब्जे में ले लिया। एसडीएम, तहसीलदार व सीआे सदर ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल मोर्चरी भेजा। चिकित्सकों के पैनल में वीडियोग्राफी में पोस्टमार्टम कराया गया।
सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि रावली महदूद स्थित आश्रय गृह से राजेन्द्र शर्मा ने सूचना दी कि आश्रम गृह में किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।  बौंगला बहादराबाद निवासी किशोरी को देवबंद सहारनपुर से बरामद कर कोर्ट में पेश किया था। परिजनों ने थाना बहादराबाद में किशोरी के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। कोर्ट में किशोरी ने अपने परिजनों के साथ जाने से इनकार कर दिया था। कोर्ट के आदेश पर किशोरी को आश्रय गृह में रखा गया था। किशोरी के फांसी लगाने की सूचना प्रशासन में हडकम्प मच गया। बहादराबाद थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी लेने के बाद आला अधिकारियों को घटना से अवगत कराया। एसडीएम पूरण सिंह राणा, सीआे महिला सुरक्षा रीना राठौर, सीआे सदर बहादुर सिंह चौहान, तहसीलदार व आश्रय गृह से जुडे अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद आश्रय गृह में मौजूद अधिकारियों व कर्मियों से जानकारी ली। घटनास्थल के पास दीवार पर किशोरी ने लोहे के बोल्ट से तीन शब्द कुरेदे हुए थे। पुलिस ने बोल्ट को भी कब्जे में ले लिया। प्रथम दृष्ट्या सुसाइड मान कर चल रही है। किशोरी के आश्रय गृह में सुसाइड करने का पास किसी के पास कोई जवाब नहीं था। मृतका के परिजनों को सूचित कर दिया। तहसीलदार ने मृतका का पंचनामा भर का पोस्टमार्टम के लिए
जिला अस्पताल भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही उसकी मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। वीडियोग्राफी व चिकित्सकों के पैनल में पोस्टमार्टम कराया गया। बहादराबाद स्थित गांव बौगला  किशोरी 22 मई को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गयी थी। पुलिस ने लापता किशोरी को देवबंद सहारनपुर से बरामद करते हुए कोर्ट में पेश किया गया था।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *