हरिद्वार।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र से दिनदहाड़े बीफार्म के छात्र पर हवाई फायरिंग क़र आतंकित करने का मामला सामने आया है। पश्चिम उत्तरप्रदेश से ब्लैक स्कार्पियो में आए बदमाशों ने गुरुकुल में पढ़ रहे शामली निवासी एक छात्र को लाठी-डंडो से बुरी तरह पीटा। जिससे वह घायल हो गया और उसके सर में चोट आई। ज़ब स्थानीय लोग बीच-बचाव करने पहुंचे तो बदमाशों ने उन्हें धमकी दी और हवाई फायरिंग क़र मौक़े से फरार हो गए। मामले की सूचना मिलते ही ज्वालापुर पुलिस मौक़े पर पहुंची और घायल को भूमानंद अस्पताल में भर्ती कराया। पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों द्वारा छात्र को पीटने की बात सामने आई है। पुलिस के आला अधिकारी भी मौक़े पर पहुंचे और मामले की जानकारी की। वहीं ज्वालापुर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। टीमें आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा भी खंगाल रही है। जनपद भर में नकाबन्दी क़र स्कार्पियो की तलाश की गई। लेकिन कोई सुराग हाथ नही लग लगा। घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फ़ैल गई।
घटना शनिवार दोपहर करीब दो से तीन बजे के आसपास की है। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के सराय रोड क़ृषि उत्पादन मंडी समिति के पास एक ब्लैक कलर की मेरठ नंबर स्कार्पियो ने एवेंजर बाइक स्वार छात्र को रोका और कार से उतर क़र बदमाशों ने लाठी-डंडो से उसे बेरहमी से पीटा। ज़ब आसपास के लोगों ने बीचबचाव कराना चाहा तो बदमाशों ने उन्हें धमकाते हुए हवाई फायरिंग क़र दी और छात्र को सड़क पर पड़ा छोड़ मौक़े से फरार हो गए। फायरिंग की आवाज़ सुन आसपास के इलाकों में सनसनी फ़ैल गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा, कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट व एसएसआई नितिन चौहान मौक़े पर पहुंचे। घायल छात्र को आनन-फानन में भूमानंद अस्पताल लें जाया गया। जिसके बाद पुलिस ने जनपदभर में अलर्ट जारी करते हुए नाकेबन्दी क़र बदमाशों व स्कार्पियो की तलाश शुरू की गई। लेकिन हमलावर बदमाशों को कोई सुराग नही लगा। घटना में घायल छात्र का नाम उज्वल मलिक है और उत्तर प्रदेश के कैराना का रहने वाला है। वह गुरकुल कांगड़ी में पढता है और बीफार्म तृतीय वर्ष का छात्र है। हरिद्वार के भ्र्मपुरी में किराय के मकान में रहता है। वह जुर्स कंट्री से अपने दोस्त के घर से आ रहा था। घटना में पुरानी रंजिश भी निकल क़र सामने आ रही है। वहीं एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि बदमाशों की तालश के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है। आसपास के सीसीटीवी कैमरा भी खंगाले जा रहे है। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। घटना के कारणों की भी जांच क़र रहे है।