उत्तराखंड राजनीति हरिद्वार

भाजपा के 40 पार्षदों पर भारी पड़े कांग्रेस के 15 पार्षद

हरिद्वार।
नगर निगम की प्रथम बोर्ड बैठक में कांग्रेस के 15 पार्षद भाजपा के 40 पार्षदों पर भारी रहे। उन्होंने एक होकर वोटर लिस्ट में नाम काटे जाने का मुद्दा उठाया और जमकर हंगामा भी किया। जिसके बाद वह धरने पर भी बैठे और मेयर व भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नरेबाजी की।
नगर निकाय चुनाव में मतदाता सूची से मतदाताआें के नाम गायब होने पर कांग्रेस के पार्षदों ने जमकर हंगामा काटा। पार्षदों ने निगम के अधिकारियों से स्पष्टीकरण भी मांगा। अपनी इस मांग को लेकर कांग्रेस के 15 पार्षद एक जुट हो कर अड$े रहे और बैठक के अंत तक इसी विषय पर हंगामा करते रहे। हंगामें के बीच भाजपा मेयर व पार्षदों ने हाथ उठा कर प्रस्ताव पास कर दिए और सभागार से बाहर चले गए। जिसके बाद कांग्रेस पार्षद महावीर वशिष्ठ, एड. सुमित त्यागी, सुनील कुमार, विवेक भूषण विक्की, सोहित सेठी, नोमान अंसारी, हिमांशु गुप्ता, अरशद ख्वाजा, सन्नी कुमार, नीलोफर अंसारी व हिना अंसारी सहित अन्य पार्षद धरने पर बैठ गए और मेयर व भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नरेबाजी की।

मतदाता सूचि से नाम गायब मुद्दे पर ही अटके रहे कांग्रेस पार्षद
हरिद्वार।
नगर निकाय चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस ने वोटर लिस्ट से वोटरों के नाम गायब होने के मुद्दे को उठाया हुआ है। नगर निगम की पहली बोर्ड बैठक में भी कांग्रेस ने अन्य मुद्दों को छोड$ मतदाता सूची से गायब हुए नामों को लेकर भारी हंगामा किया। सफाई, सड$क, सीवर व अन्य मुद्दों पर कांग्रेस ने कोई बात नही की। केवल प्रस्ताव ही दिया। जो कि पास नही हुए।
निकाय चुनाव के समय कांग्रेस कारिडोर और मेडिकल कालेज के मुद्दे को जोरशोर से उठाए हुए थी। इसी प्रकार निकाय चुनाव में एक तरफा भाजपा की जीत के बाद कांग्रेस ने मतदाता सूची से मतदाताआें ने नाम गायब होने के मुद्दे को बोर्ड बैठक में भी उठाया और घंटो हंगामा काटा। कांग्रेस पार्षदों ने निगम के अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा। जिस पर भाजपा पार्षदों ने भी कांग्रेस के हंगामें को जनता के काम  में अड़चन डालना बताया और उन्हें मतदाता सूची से नाम गायब होने वाले मामले को चुनाव आयोग के पास जाने की बात कही। वहीं बैठक में मौजूद निर्दलीय पार्षदों ने भी कांग्रेस पार्षदों के हंगामे पर नाराजगी व्यक्त की।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *