Uncategorized

होलसैलर की लाखों की रकम लेकर व्यापारी फरार एसएसपी के आदेश पर मुकदमा

हरिद्वार।
कोतवाली रानीपुर पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर होलसैलर व्यापारी की तहरीर पर दूसरे व्यापारी के खिलापफ लाखों रूपये
हड़पने का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि विकास गोयल
प्रोपाईटर दुर्गा इण्डस्ट्रीज एपफ-4 इण्डस्ट्रियल एरिया बहादराबाद ने तहरीर दी है। तहरीर में कहा गया हैं कि वह इलैक्ट्रिकल होलसेलर हैं
और एंकर बाई पैनासोनिक व पोलीकेब इण्डिया लि. कम्पनी का डिस्ट्रीब्यूटर है। उसकी पफर्म से आकाश सौंध्ी प्रोपाईटर नगीना
कार्पोरेशन स्थित ए-3 आकांक्षा मलकपुर न्यू आदर्शनगर रूड़की के साथ व्यापारिक सम्बंध् में है। आकाश सौंध्ी ने 27 जुलाई 22 से 14
अक्टूबर 22 तक 1,48,98,695.40 रूपये का माल लिया था। जिसके सम्बंध् में आकाश सौंध्ी की ओर से विभिन्न तिथियों में
1,15,40,000 रूपये जमा कराये गये थे। आकाश सौंध्ी की ओर उसका 33,56,095 रूपये शेष रह गया। आकाश सौंध्ी की ओर से
उसकी पफर्म के नाम सिक्योरिटी के तौर पर दो चैक 2,50,000-2,50,000 के 10 अगस्त 22 और 16 अगस्त 22 तिथि के दिये थे।
जिन चैकों को अपने पफर्म के खाते में लगाने पर चैक पफण्ड इंसपिफसियेंट की टिप्पणी के साथ वापस आ गये। आरोप हैं कि आकाश
सौध्ी उसको धेखा देकर उसके बकाया ध्नराशि को हड़प कर पफरार हो गया। जिसकी तलाश करने पर भी उसका कोई सुराग नहीं लग
सका है। पीडित ने तहरीर देकर आकाश सौंध्ी के खिलापफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधर पर
मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *