हरिद्वार।
दुधला दयालवाला उर्फ टांटवाला गांव में रविवार दोपहर लगभग 1 बजे 11 केवी. विद्युत लाइन में अचानक चिंगारी से गन्ने के खेत मे आग लग गई। जिसके चलते बुधराम पुत्र नेकराम और बाबूराम पुत्र रामकला की लगभग 5 बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई, ग्रामीणों का कहना है कि खेतो से गुजर रही 11 केवी. लाइन के तार तेज हवा के चलते तारो के आपस मे टकराने से चिंगारी गन्ने के खेत में जा गिरी। देखते ही देखते गन्ने की फसल में धुंआ उठने लगा और आग ने गन्ने की फसल को अपनी चपेट में ले लिया। आग व धुंआ उठता देख मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। क्षेत्रीय लेखपाल रामनाथ ने बताया कि दुधला दयालवाला गांव में तेज हवा के चलते विद्युत तारो के टकराने के कारण गन्ने के खेत मे आग लग गई। जिसके चलते दो किसानों की गन्ने की फसल जल गई है। रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु भेज दी गई है। घटना में कोई जन हानि नही हुई।