उत्तराखंड हरिद्वार

हरियाणा बाइक सवार की फ्रलाईओवर से गिरकर मौत

हरिद्वार।
कनखल थाना क्षेत्रा में बाइक सवार युवक फ्रलाईओवर से गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। राहगिरों ने आसपास के लोगों
की मदद से घायल को उपचार के लिए निजी हाॅस्पिटल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सको ने उसको मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा हैं कि मृतक अपने कुछ दोस्तो के साथ ट्टषिकेश घूमने आया था, जो कि साथ कार में सवार थे। कनखल प्रभारी निरीक्षक मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि बुध्वार की शाम को तेज रफ्रतार बाइक सवार फ्रलाईओवर से किनारे से टकरा कर युवक प्रेमनगर आश्रम चैक पर आ गिरा। घटना में बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए निजी हाॅस्पिटल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान ललित कुमार पुत्र सुरेश (28) निवासी दयालपुर बल्लभगढ पफरीदाबाद हरियाणा के रूप में हुई है। बताया जा रहा हैं कि मृतक अपने कुछ दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने के लिए आया था। उसके दोस्त कार में सवार थे, जबकि मृतक अकेला बाइक पर था। घटना ऋषिकेश से लौटते वक्त हुई। मृतक के दोस्तों की कार उसके पीछे थी। जिन्होने घटना स्थल पर ललित कर बाइक दुर्घटनाग्रस्त देखी तो वह रूक गये। जिनको घटन की जानकारी लगी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उत्तराखंड

जमीन विवाद को लेकर ग्रामीणों में फायरिंग पांच के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज लक्सर। जमीनी विवाद को लेकर ढाढेकी व कुआंखेड$ा के ग्रामीणों के बीच हुई फायरिंग व संघर्ष के मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। कुंआखेड$ा गांव निवासी किसान ने ढाढेकी गांव के पांच लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कुंआखेड$ा गांव निवासी मांगेराम ने पास के गांव ढाढेकी के रकबे में खेती की कुछ जमीन ले रखी है। मांगेराम ने यह जमीन ढाढेकी के एक परिवार को हिस्से पर खेती करने के लिए दी थी। हिस्सेदार ने उस पर गेहूं बो रखा था। बताया गया है कि हिस्सेदार ने पहले तो भूमि के मालिक मांगेराम को हिस्सा दिए बिना गेहूं की सारी फसल काटकर बेच दी। इसके बाद उसने जमीन पर गन्ना बोना शुरू कर दिया। इसकी जानकारी मिलने पर मांगेराम अपने चचेरे भाई कर्ण सिंह व भतीजे विक्रांत के साथ ट्रैक्टर लेकर खेत पर चला गया। वहां दूसरे पक्ष के कई लोग पहले से मौजूद थे। आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने मांगेराम और उसके साथ के लोगों पर हमला कर दिया। वह जान बचाने को ट्रैक्टर पर बैठकर भागने लगे तो हमलावर पक्ष ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। गनीमत रही कि गोली ट्रैक्टर पर सवार लोगों को नही लगी बल्कि ट्रैक्टर के टायरों में लगी। जिससे टायर फट गया। मांगेराम द्वारा सूचना दिए जाने पर कोतवाली पुलिस ने पहले घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने ढाढेकी में हमलावरों के घर दबिश दी। किंतु आरोपित पुलिस के हत्थे नही चढ$ पाए। कोतवाली के एसएसआई मनोज सिरोला ने बताया कि मामले में मांगेराम की तहरीर के आधार पर कर्णपाल, संजय पुत्र भंवर सिंह, अंकित पुत्र कर्णपाल, सचिन पुत्र कालहर, भंवर सिंह पुत्र आशाराम निवासी ढाढेकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।