हरियाणा बाइक सवार की फ्रलाईओवर से गिरकर मौत
prashant sharma
Posted on
हरिद्वार।
कनखल थाना क्षेत्रा में बाइक सवार युवक फ्रलाईओवर से गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। राहगिरों ने आसपास के लोगों
की मदद से घायल को उपचार के लिए निजी हाॅस्पिटल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सको ने उसको मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा हैं कि मृतक अपने कुछ दोस्तो के साथ ट्टषिकेश घूमने आया था, जो कि साथ कार में सवार थे। कनखल प्रभारी निरीक्षक मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि बुध्वार की शाम को तेज रफ्रतार बाइक सवार फ्रलाईओवर से किनारे से टकरा कर युवक प्रेमनगर आश्रम चैक पर आ गिरा। घटना में बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए निजी हाॅस्पिटल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान ललित कुमार पुत्र सुरेश (28) निवासी दयालपुर बल्लभगढ पफरीदाबाद हरियाणा के रूप में हुई है। बताया जा रहा हैं कि मृतक अपने कुछ दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने के लिए आया था। उसके दोस्त कार में सवार थे, जबकि मृतक अकेला बाइक पर था। घटना ऋषिकेश से लौटते वक्त हुई। मृतक के दोस्तों की कार उसके पीछे थी। जिन्होने घटना स्थल पर ललित कर बाइक दुर्घटनाग्रस्त देखी तो वह रूक गये। जिनको घटन की जानकारी लगी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।