पथरी।
क्षेत्र के गांवो में जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा रावत ने भाजपा विद्यायक स्वामी यतीश्वरानंद पर हमला बोलते हुए कहा कि हरिद्वार ग्रामीण के क्षेत्र के युवाओ को रोजगार और अन्य जन समस्याओ के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। कहा कि भाजपा के विधायक अपने क्षेत्र का नहीं बल्कि हरियाणा के युवाओ को रोजगार दिलाते हैं। जबकि स्थानीय युवाओ को 70 प्रतिशत रोजगार दिलाना चाहिए था। लेकिन हरिद्वार ग्रामीण के खनन क्षेत्र में भी हरियाणा के लोग काम कर रहे हैं। जबकि स्थानीय युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में बेरोजगारी के साथ साथ बढ़ी अप्रत्याशित महंगाई ने जनता को हताश किया है। उन्होंने जनता से विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार बढ़ाने का वादा भी किया।