Uncategorized

हरिद्वार जनपद में नहीं बदला जाएगा कोई भी गन्ना केंद्र, यथावत रहेगी स्थिति: यतीश्वरानंद

हरिद्वार।

कैबिनेट गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा से पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने देहरादून में किसानों की समस्याओं को लेकर गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा से मुलाकात करते हुए गन्ना क्रय केंद्रों को यथावत रखने की पुरजोर पैरवी की। उन्होंने किसान हित में गन्ना समितियों, चीनी मिल प्रबंधकों को किसानों के साथ समझ से बनाकर तोल केंद्र लगाने को कहा सलाह दी।
बुधवार को हरिद्वार जनपद के किसान पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से मिले थे। किसानों की समस्या को लेकर देहरादून पहुंचे, जहां गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि हरिद्वार जनपद में गन्ना किसानों की सबसे बड़ी समस्या है कि कुछ तोल केंद्र बदले जा रहे हैं, जिन्हें लेकर किसानों में आक्रोश है, जबकि किसान चाहते हैं कि उनके तोल केंद्र यथावत रहे। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने यह भी कहा कि यदि केंद्र बदलना जरूरी हो तो किसानों के साथ सामंजस्य से बैठक कर किसी प्रकार का निर्णय लें। गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा ने आश्वस्त किया कि किसान हित की अनदेखी की गई तो चीनी मिल प्रबंधकों पर कार्रवाई होगी। सौरभ बहुगुणा ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी किसान हितों के लिए बेहद गंभीर हैं। उन्होंने गन्ना समितियों एवं चीनी मिल प्रबंधकों को निर्देशित किया कि किसानों की सलाह के बिना कोई भी निर्णय नहीं लिया जाएगा। गन्ना मंत्री ने कहा कि जल्द ही गन्ना सचिव एवं आयुक्त के माध्यम से पूरे प्रदेश में भी यही निर्देश लागू कराया जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *