उत्तराखंड देश वायरल न्यूज़ हरिद्वार

हरकी पैडी क्षेत्र में नशे में धुत आपस में भिडे भिखारी

हरिद्वार।
जिला प्रशासन नशा प्रतिबंधित क्षेत्र रखने के भले ही लाख दावे करता हो। लेकिन हरकी पैडी पर अवैध नशे का कारोबार किस कदर दिन ब दिन बढ रहा है। इसका प्रमाण वहां भीख मांगने वाले भिखारी ही दे रहे है। आये दिन धर्म नगरी के गंगा घाटो पर मादक पदार्थो का सेवन कर भिखारी आपस में गाली गलौच मारपीट के करते है कई बार ये भिखारी बीच बचाव करने आने वाले यात्रियो से भी बुरी तरह मारपीट कर देते है। आपसी मारपीट के दौरान इनके क्षरा दी जाने वाली गंदी गंदी गालियो से धर्म नगरी की छवि पर भी बुरा प्रभाव पडता है। हरकीपैडी क्षेत्र, गऊ घाट के अलावा विभिन्न गंगा घाटों पर भिखारियों की बढती संख्या एवं गंगा घाटों पर असामाजिक तत्वों का आए दिन आपस में लडाई झगडे के कारण धर्मनगरी की मान मर्यादाआें को ठेस पहुंचाने जैसा है। गऊ घाट पर शराब के नशे में धुत्त भिखारी आपस मेंं लड$ाई झगड$े पर उतारू हैं। क्षेत्र के लोगों द्वारा झगड$ रहे भिखारियों की वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल की। जबकि पुलिस भी लगातार असामाजिक तत्वों एवं लड झगड रहे भिखारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करती है। लेकिन आए दिन शराब पीकर भिखारी गंगा घाटों पर हुडदंग मचा रहे हैं। भिखारियों की बढती संख्या के कारण बाहर से आने वाले यात्री श्रद्धालुआें को भी असुविधाआें का सामना करना पड रहा है। कई बार तो भिखारी भिक्षा लेने के चक्कर में यात्रियों से भी बदसलूकी करते हैं। गंगा घाटों से भिखारियों को हटाया जाए। धार्मिक क्रियाकलाप को पहुंच रहे श्रद्धालुआें को काफी दिक्कतें झेलनी पड रही हैं। भिखारियों की बढती संख्या के कारण आए दिन गंगा घाटों पर लडाई झगडे के नजारे देखने को मिल रहे हैं। पुलिस को वृहद स्तर पर एेसे भिखारियों को चिन्हित करना चाहिए। जो कि शराब पीकर हुडदंग मचाते हैं। माहौल खराब कर रहे हैं। धर्मनगरी की मानमर्यादाआें का ध्यान नहीं रखते हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *