Uncategorized

स्व. मुलायम सिंह यादव की अस्थियां सोमवार को हरिद्वार के नमामि गंगे घाट पर विसर्जित होगी

हरिद्वार।
समाजवादी पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव की अस्थियां सोमवार को हरिद्वार के नमामि गंगे घाट पर विधि विधान से विसर्जित की जाएंगी। यह जानकारी उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निजी सचिव गंगाराम द्वारा जारी की गई है। जिसमें उन्होंने बताया कि स्व. मुलायम सिंह का परिवार सैफई जिला इटावा उत्तर प्रदेश से निजी विमान से चलकर करीब 1१:३0 बजे नमामि गंगे घाट चंडी पुल चंडी घाट हरिद्वार पहुंचेंगे जहां विधि विधान से स्व. मुलायम सिंह यादव की अस्थियां मां गंगा में विसर्जित की जाएंगी। इस संबंध में उन्होंने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार को रविवार देर शाम सूचित किया गया।
वहीं हरिद्वार में रविवार को स्व. मुलायम सिंह की अस्थियां हरिद्वार आने को लेकर दिन भर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अधिकारी व उनके परिवार के निकटवर्ती लोग विभिन्न घाटों को लेकर विचार विमर्श करते रहे। जिसमें कई बार हरकी पैडी पर अस्थि विसर्जन का कार्यक्रम तय किया गया, तो वहीं वीआईपी घाट पर अस्थि विसर्जन के साथ ही श्रद्धांजलि सभा के आयोजन का कार्यक्रम भी निर्धारित किया गया। लेकिन पार्टी सूत्रों के अनुसार भारी संख्या में नेताजी को श्रद्धांजलि देने के लिए आने वालों की संख्या को देखते हुए और अखिलेश यादव की जेड प्लस सिक्योरिटी के दृष्टिगत यह दोनों ही स्थान अपर्याप्त और असुरक्षित महसूस किए जाने पर नमामि गंगे घाट पर देर शाम तय किया गया कि उनकी अस्थियां श्री गंगा जी की अविरल धारा नीलधारा में ही विसर्जित की जाएंगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *