Uncategorized

स्वामी श्रद्धानंद हाकी टूर्नामेंट में लखनऊ व शाहबाद ने जीते मैच

हरिद्वार।
गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय में हॉकी इण्डिया द्वारा मान्यता प्राप्त 90—वां आल इण्डिया स्वामी श्रद्धानंद हाकी टूर्नामेंट में दो मैच खेले गये। जिसमे लखनऊ  तथा शाहबाद मार्कंडा की टीमे जीती। स्वामी श्रद्धानंद के 96वे बलिदान पर्व पर आयोजित आल इण्डिया स्वामी श्रद्धानंद हाकी टूर्नामेंट के तीसरे दिन का पहला मुकाबला गुरूकुल कांगडी हाकी टीम तथा स्पोटर्स कालेज लखनऊ  के बीच खेला गया। संघर्ष पूर्ण मुकाबले में स्पोटर्स कालेज लखनऊ  ने गुरूकुल कांगडी हाकी टीम को 4—2 से परास्त किया। वहीं दोपहर में शुरू हुआ मैच शाहबाद मार्कण्डा तथा डीएचए मुरादाबाद के बीच खेला गया। मुकाबले में मुरादाबाद टीम ने पहला फिल्ड गोल किया। मैच की अवधि तक मुरादाबाद दूसरा गोल नही कर सकी। इस मुकाबले में शाहबाद मार्कण्डा टीम 2—1 से विजयी रही। खिलाडियों को सम्बोधित करते हुये उप—सेनानायक, 40—वी वाहिनी पीएसी सुरजीत सिंह पंवार ने कहा कि खिलाडी के जीवन में खेल का स्थान सर्वाेपरि है। खेल तथा खिलाडी का संबंध जीवन की समृद्वि का परिचायक है। हाकी के स्वर्णिम इतिहास का महत्वपूर्ण अध्याय स्वामी श्रद्वानंद हाकी टूर्नामेंट है। कुलपति प्रो. सोमदेव शतांशु ने कहा कि भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता का गुरूकुल कांगडी सदैव प्रबल पक्षधर रहा है। जिसने हाकी के खिलाडियों की विस्तृत श्रंखला तैयार कर हाकी को वर्तमान स्वरूप प्रदान किया। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो सुनील कुमार,  भारत केसरी पहलवान सुभाष, पहलवान अजीत, किरबी के मैनेजर धीरेन्द्र सिंह चौहान, बीएसएनएल  एवं पूर्व छात्र नवनीत कुमार, उत्तराखंड पावर कार्पाेरेशन के एसडीआे अशोक कुमार, आल इण्डिया आयुर्विज्ञान संस्थान के मुख्य प्रशासनिक अािकारी शशिकान्त शर्मा, यशपाल सिंह राणा, इन्द्रजीत सिंह संधु, डा. दलीप कुशवाहा एवं डा. शिवकुमार चौहान, डा. कपिल मिश्रा, डा. अनुज कुमार, प्रणवीर सिंह, सुनील कुमार हाकी कोच दुष्यंत सिंह राणा, शिक्षकेत्तर कर्मचारी अरविन्द कुमार, अमित कुमार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. शिवकुमार चौहान द्वारा किया गया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *