उत्तराखंड हरिद्वार

स्वामी की फटकार के बाद हरकत में आया प्रशासन, डीएम ने अधिकारियों को दौड़ाया

हरिद्वार।

नवरात्र के दिन कुट्टू का आटा खाने से तबियत बिगड़ने पर भर्ती लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी लेने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद कांगड़ी के एक निजी अस्पताल में पहुंचे। उन्होंने लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी, सीएमओ के साथ जिला खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को मामले में लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खराब गुणवत्ता का आटा सप्लाई करने वालों पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए।
हरिद्वार जनपद में कुट्टू के आटे की खराब गुणवत्ता की सप्लाई होने से व्रत रखने वालों द्वारा सेवन करने से तबियत बिगड़ गई। तबियत बिगड़ने पर श्यामपुर, कांगड़ी, गाजीवाली क्षेत्र के भी कुछ लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराना पड़ा। मामले की जानकारी मिलने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने अस्पताल पहुंचकर लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने तत्काल जिलाधिकारी, सीएमओ और जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि लोगों का इलाज कराने के साथ खराब गुणवत्ता का आटा सप्लाई करने वाली चक्की मिल और सप्लाई करने वालों पर कड़ी कार्रवाई हो। जिस पर डीएम, सीएमओ और एफएसओ मौके पर पहुंचे। डीएम और सीएमओ ने लोगों की इलाज की व्यवस्था कराई। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने बताया कि अस्पतालों में भर्ती लोगों के स्वास्थ्य में सुधार है। गांवों में जाकर मेडिकल टीम लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी लें और खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता की जांच करने के उपरांत ही आटा सप्लाई हो सके।

उल्लेखनीय है कि शनिवार देर रात से ही कुट्टू का आटा खाने खाने से बीमार होने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा होता चला गया और रविवार दोपहर तक यह संख्या बढ़कर 100 से ऊपर पहुंच गई इसमें केवल श्यामपुर कांगड़ी ही नहीं शहर के कनखल ज्वालापुर हरिद्वार भीमगोड़ा के अलावा रोशनाबाद क्षेत्र के भी कई लोग कुट्टू का आटा खाने से बीमार होने की जानकारी मिली है रविवार सुबह से ही कुट्टू के आटे से लोगों की तबीयत बिगड़ने का मामला खबरों में गर्म रहा है बावजूद इसके जिला प्रशासन हाथ पर हाथ दिए बैठा रह परंतु दोपहर में जब पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के बीमार हुए लोगों का हाल जानने पहुंचे जिसके बाद उन्होंने जिला प्रशासन को कड़ी फटकार लगाते हुए ही मौके पर जिलाधिकारी को बुला लिया जिसके बाद आनन-फानन में जिलाधिकारी ने फूड विभाग और पुलिस अमले को कुट्टू का आटा सप्लाई करने वाली दुकानों होलसेलर रो और चौकियों पर दौड़ा दिया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *