Uncategorized

स्मैक बेचने के चार आरोपी कनखल एक सिडकुल से दबोचा

हरिद्वार
पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पांच युवकों को लाखों रुपए की #स्मैक के साथ गिरफ्तार किया पूछताछ करने के बाद आरोपितों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल करवाने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया चार आरोपी कनखल थाना क्षेत्र व एक सिडकुल थाना क्षेत्र से पकड़ा गया।
 कनखल थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में नशा विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। गश्त के दौरान श्री यंत्र मंदिर के पास कुछ संदिग्ध युवक खड़े हुए देखे गए पुलिस टीम को देखकर युवकों ने घबराकर भागने का प्रयास किया। संदेह होने पर पीछा कर कुछ ही दूरी पर चारों युवकों को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से स्मेक बरामद हुई। थाने लाकर पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपने नाम अमन पुत्र महेश निवासी सतीघाट कनखल, सानू पुत्र अभय पाल, राहुल पुत्र ओमप्रकाश, दीपक सैनी पुत्र नेपाल सिंह निवासी गण होली चौक कनखल बताया। आरोपितो  के कब्जे से 12 ग्राम से ज्यादा स्मैक बरामद हुई। जिसकी कीमत एक लाख से ऊपर आंकी गई। पूछताछ करने के बाद आरोपितों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल करवाकर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
वही सिडकुल थाना क्षेत्र में पुलिस ने गश्त के दौरान डेंसो चौक के पास से एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया तलाशी लेने पर उसके कब्जे से स्मैक बरामद हुई थाने लाकर पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम बताया आरोपी के कब्जे से 5 ग्राम से ज्यादा स्मैक बरामद हुई जिसकी कीमत हजारों रुपए आंकी गई है पूछताछ करने के बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *