हरिद्वार।
मतदान समाप्त होने के बाद ईवीएम मशीन जमा करने पहुंचे सेक्टर मजिस्ट्रेट व चालक के साथ सोमवार की रात दो युवकों ने गाली—गलौच व मारपीट की। सेक्टर मजिस्टे्रट ने घटना के संबंध में कोतवाली रानीपुर में तहरीर देकर अज्ञात युवकों के खिलाफ तहरीर दी। सेक्टर मजिस्टे्रट ने आरोपितों की कार का नम्बर पुलिस को उपलब्ध कराया है। पुलिस ने उक्त कार नम्बर के अज्ञात सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि सेक्टर मजिस्टे्रट डा. रविन्द्र कुमार पिरान कलियर हरिद्वार ने तहरीर दी कि बीती रात कार से ईवीएम मशीन जमा कराने के लिए भेल सेक्टर-1 स्थित शिवडेल स्कूल आये। शिवडेल स्कूल में प्रवेश किया तभी कार सवार दो युवकों के साथ विवाद हो गया। कार सवार दोनों युवकों ने उनके व कार चालक के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट करते हुए सरकारी काम में बाधा पहुंचने का काम किया। विरोध करने पर दोनों युवकों ने कार चालक को जान से मारने की धमकी दी गयी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात युवकों पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।