हरिद्वार।
धर्म नगरी में उत्तराखंड परिवहन निगम में बस स्टैंड का सौंदर्यकरण 2010 के कुम्भ मेले के दौरान किया गया।
जिसमे पूरे सौन्दर्यकरण के बावजूद कही भी यात्रियों के पीने के पानी की कोई व्यवस्था नही की गई थी। जिसके बाद 2015—16 में हरिद्वार सांसद निधि द्वारा लाखो रुपये की लागत से यात्रियों की प्यास बुझाने के लिए प्याऊ बनाया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में ही उसकी टंकी से पानी नहीं निकला। जानकारी मे पता चला कि उसमें लीकेज है, और वह चल नहीं सकता। जब यह सवाल उद्घाटन करने आए सांसद से किया गया तो उनका मूड खराब हो गया था। उन्होंने शहर की पूरी मीडिया के सामने प्याऊ के मामले में जांच कर और दुबारा से बनाने की बात कही थी। जो उपस्थित लोगों को आज तक याद है परंतु शायद सांसद महोदय भूल गए। उनके द्वारा बनाया गया वह प्याऊ भी आज तक सफेद हाथी की तरह बस स्टैंड में खडा है। सांसद निधि को और आने वाले प्यासे यात्रियों को मुंह चिढ$ा रहा है। अलबत्ता सांसद महोदय से जब भी कभी मीडिया का सामना होता है और उनसे उनकी सांसद निधि के कार्यों के बारे में जानकारी ली जाती है तो वह केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई बडी बडी सडकों की योजनाआें को अपनी निधि से जोडकर अपने मुंह मियां मिठू बन जाते हैं।