हरिद्वार।
श्यामपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली स्नातक की छात्रा की क्लास में पढने वाले साथी ने फोटो को एडिट कर अश्लील बनाकर छात्रा के व्हाट्सएप नंबर पर भेज दिया। छात्रा को अलग—अलग नंबर से बातचीत कर परेशान करने वाले के विरुद्ध पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। छात्रा की लगभग एक साल से आरोपी से जान पहचान हुई थी ।
श्यामपुर थाना प्रभारी अनिल चौहान ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाली स्नातक की छात्रा ने तहरीर देकर उसके मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप के जरिए उसकी फोटो को एडिट कर अश्लील रूप देने के बाद भेज कर अलग—अलग मोबाइल नंबरों से फोन कर परेशान करने वाले आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पीडिता ने तहरीर में जानकारी दी कि वह इग्नू से स्नातक की पढाई कर रही है। कोविड काल में आनलाइन पढ$ाई के दौरान पढने वालों का एक ग्रुप बनाया गया था। उसी ग्रुप में शामिल रोशन कुमार पुत्र अनिल प्रसाद निवासी नवादिया तुर गांव नालंदा बिहार (हाल निवासी कनखल हरिद्वार) से ग्रुप के जरिए जान पहचान हो गई थी । कुछ समय पहले एग्जाम के दौरान उसे सेंटर के बाहर अपना बैग पकड$ने के लिए दिया था। बैग देकर वह सेंट्रल में किसी काम चली गई थी। बैग में उसका मोबाइल फोन भी था। एक सप्ताह पहले उसके मोबाइल नंबर पर उसका फोटो एडिट कर अश्लील रूप बनाकर भेजा गया। फोटो देखकर वह असमंजस में पड$ गई। बाद में उसके फोन पर अलग—अलग नंबरों से काल आई। काल करने वाला युवक रोशन कुमार था। उसी ने मेरे मोबाइल से मेरा फोटो निकाल कर उसे एडिट कर मेरे व्हाट्सएप नंबर पर भेजा था। अलग—अलग नंबरों से फोन कर वह परेशान कर रहा है। पीडिता ने उसे फोटो डिलीट करने के लिए कहा तो उसने धमकी दी कि फोटो को वह सोशल मीडिया में वायरल कर देगा। पीडिता की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। पहले वह कनखल थाना क्षेत्र में रहता था। आलाइन पढाई के दौरान उसकी पीडिता से एक साल पहले जान पहचान हुई थी। वर्तमान में वह कनखल से बिहार चले गया है। मामले की जांच कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। पीडिता के मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप में भेजे गए अश्लील फोटो को सेव कर दिया है साथ ही अलग—अलग नंबरों से काल करने वाले की आईडी निकली जा रही है।