हरिद्वार।
पुलिस में एक युवती ने शिवालिक नगर में रहने वाले युवक पर निराक्षित श्वान के बच्चों की निर्ममता से पीटते हुए बोरी में भरकर आटो से अन्यत्र फेंकने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा ने बताया कि कमलजीत कौर पुत्री सतनाम सिंह निवासी ग्राम गाजीवाली श्यामपुर हरिद्वार ने तहरीर दी कि शिवालिक नगर पी—कलस्टर मकान संख्या पी—1१ निवासी योगेंद्र चौहान ने कॉलोनी में रहने वाले निराश्रित श्वान के बच्चों को निर्ममता से पीटा। उनको जाल व बोरी में भरकर ऑटो के माध्यम से कहीं अन्यत्र स्थान में फेंका गया है। तहरीर के आधर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।