Uncategorized

श्रीगंगासभा चुनाव  सभापति कृष्ण कुमार, अध्यक्ष नितिन गौतम व महामंत्री तन्मय बने

हरिद्वार।
विश्व प्रसिद्ध हर की पैडी की प्रबंध कारिणी संस्था श्री गंगा सभा के 2023 के नये चुनाव की प्रक्रिया आज सुबह 9:30 बजे से गुप्त मतदान द्वारा गंगा सभा चुनाव आयोग की कडी निगरानी में मालवीय धाम में शुरू हुई। जिसमें देर शाम तक आए परिणाम के मुताबिक सभापति पद पर कृष्ण कुमार शर्मा, अध्यक्ष पद पर नितिन गौतम व महामंत्री पद पर तन्मय वशिष्ठ विजयी रहे। कुल 758 मतदाताओ में से 727 ने मतदान किया जबकि 31 मतदाताओ ने वोट का प्रयोग नहीं किया।

विदित हो कि भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय द्वारा स्थापित  हरकी पैडी की प्रबंध कारिणी संस्था श्री गंगा सभा के नए चुनाव पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार आज बुधवार को गुप्त मतदान द्वारा संपन्न हुए। इस बार तीर्थ पुरोहित समाज से इन चुनाव में तन्मय गुट, श्रीकांत गुट एवं श्री कुंज खेमा पूरी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में डटकर खड़ा रहा। जिसके चलते इस वार चुनाव में त्रिकोणीय संघर्ष के आसार थे। सभापति अध्यक्ष एवं महामंत्री पद पर  9 प्रत्याशी मैदान में रहे। सभापति पद पर कृष्णकुमार ठेकेदार, अनिल कौशिक एवं प्रदीप झा चुनाव मैदान में रहे। अध्यक्ष पद पर नितिन गौतम, वीरेंद्र श्रीकुंज एवं राम कुमार मिश्रा एवं महामंत्री पद पर तन्मय वशिष्ठ, श्रीकांत वशिष्ठ एवं आमेश  शर्मा सराय वाले मैदान में थे। प्रधान सभा के 755 सदस्य को गुप्त मतदान करना था जिनमें से कुल 727 लोगों ने मतदान किया। 31 लोग वोट नहीं कर पाए। शाम पांच बजे के बाद शुरू हुई मतगणना में ही रुझान प्राप्त होने शुरू हो गए थे। कुल आठ राऊंड में हुई मदगणना के पहले राऊंड से ही में ही सभापति पद पर कृष्ण कुमार शर्मा, अध्यक्ष पद पर नितिन गौतम व महामंत्री पद पर तन्मय वशिष्ठ बढत बनाए रहे तथा आठवे चरण तक भी इनकी बढ़त बरकरार रही।
सभापति पद पर कृष्ण कुमार शर्मा ठेकेदार 351 मत लेकर 291 मत लेने वाले प्रदीप झा से 6 मतों से विजयी रहे जबकि अनिल कूपवाल को मात्र 84 मतों पर संतोष करना पड़ा। इसी तरह अध्यक्ष पद पर रामकुमार मिश्रा को मात्र 196 मत मिले उनके मुकाबले नितिन गौतम 431 मत लेकर 235 मतो से विजयी रहे तीसरे प्रत्याशी वीरेन्द्र श्रीकुंज को कुल 95 मत ही मि, पाए। महामंत्री पद पर तन्मय वशिष्ठ ने फिर से बाजी मारते हुए 40 मत प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंदी श्रीकांत वशिष्ठ के 243 मतों के मुकाबले 153 से पराजित किया। तीसरे प्रत्याशी आमेश शर्मा मात्र 78 मत ही बटोर पाए। कुल मतदान में सभापति पद पर 1, अध्यक्ष पद पर 5 तथा महामंत्री पद पर 3 मत निरस्त पाए गए। चुनाव आयोग के अध्यक्ष अश्वनी जगता, सहायक डा. अजय तुम्बडिय़ा व विकास शर्मा सुब्बनराजा ने विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की। विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने मतगणना स्थल पर ही उनका जोरदार स्वागत कर शुभकामनाएं दी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *