हरिद्वार।
नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने आज स्वयं मौके पर जाकर पूरे नगर पालिका क्षेत्र में मानसून से पूर्व होने वाले नाले—नालियों की सफाई का निरीक्षण किया। और नगरपालिका कर्मचारी को निर्देशित किया कि क्षेत्र में कोई भी नाला, नाली सफाई से न रह जाए इसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जाए ताकि क्षेत्र में कहीं पर भी जलभराव की समस्या उत्पन्न ना हो। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि नगर पालिका क्षेत्र में मानसून आने पर किसी भी प्रकार की असुविधा क्षेत्र वासियों का न हो, उसके लिए सारे कार्य मानसून से पहले ही पूरे किए जाएं उसके लिए नगर पालिका की पूरी टीम तैयार करवा दी गई है, पूरे क्षेत्र में यह कार्य बड$े स्तर पर चलाया जाएगा। जिससे स्थानीय निवासियों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने स्थानीय निवासियों से आग्रह किया कि आप सभी लोग इसमें अपना सहयोग करें और कोई भी स्थान रह जाए तो उसकी जानकारी नगरपालिका को अवश्य दें। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही क्षेत्र में हर एक वार्ड में प्रतिदिन कीटनाशक दवाइयों का छिड$काव का कार्य भी चलाया जा रहा है। क्षेत्र की जनता के लिए जो भी कार्य किए जाने हैं वह हमारी प्राथमिकता में है। और नगर पालिका का प्रयास है कि क्षेत्र की जनता की सुविधा के लिए जो भी कार्य होने है वह समय से पूरे किए जाएं। निरीक्षण के दौरान स्थानीय सभासद, कार्यकर्ता, स्थानीय निवासी व नगरपालिका कर्मचारी उपस्थित रहे।