हरिद्वार ।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में शिक्षिका के यहां नौकरी करने वाली घरेलू नौकरानी ने लाखों रुपए के सोने व चांदी के जेवरात व हजारों रुपए की नकदी चोरी कर ली। शिक्षिका की सूचना पर पुलिस ने जांच करने के बाद बारह घंटे के भीतर नौकरानी को क्षेत्र से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किए गए लाखों के जेवरात व हजारों की नकदी बरामद की। पूछताछ करने के बाद आरोपी का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि नक्षत्र वाटिका फ्लैट नंबर-6५ए में रहने वाली शिक्षिका डॉ. चित्रा शर्मा ने तहरीर देकर जानकारी दी कि 19 अगस्त की चोरों ने उसके घर की अलमारी का ताला तोड$कर उसमें रखे लाखों रुपए के सोने व चांदी के जेवरात व हजारों की नकदी चोरी हो गए। शिक्षिका से तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर तत्काल मामले की जांच कर चोरी का खुलासा करने के लिए टीम का गठन किया। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर चोर की तलाश की गई। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध महिला के बारे में जानकारी लगी। शिक्षिका ने महिला की पहचान अपनी नौकरानी पूजा रानी पत्नी रजनीश निवासी ग्राम बुडपुर जट मंगलौर हरिद्वार (हाल निवासी सराय ज्वालापुर) के रूप में की। सीसीटीवी फुटेज में महिला की पहचान होने के बाद गिरफ्तारी के लिए उसके किराए के कमरे पर दबिश दी गई तो कमरे पर नहीं मिली। मकान मालिक से जानकारी ली गई तो उसने बताया वह घर पर नहीं आई। इसी आधार पर चेकिंग अभियान चलाकर ट्रांसपोर्ट नगर से संदिग्ध महिला पूजा को गिरफ्तार कर लिया। महिला कांस्टेबल के तलाशी लेने पर उसके कब्जे से शिक्षिका के फ्लेट से चोरी किया गया सोने व चांदी का लाखों रुपए का सामान व 11 हजार से ज्यादा की नकदी बरामद हुई। महिला से पूछताछ करने पर उसने लालच आने पर चोरी की घटना को अंजाम देना कबूल किया। आरोपी महिला का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।