Uncategorized

विश्वास पैदा कर भयमुक्त समाज बनाएं: डीआईजी

हरिद्वार।
पुलिस उपमहानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र करन सिह नगन्याल ने जनपद  के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारी व समस्त थानाध्यक्षो के साथ पुलिस कार्यालय रोशनाबाद के सभागार में जनपद की सर्किलबार अपराध समीक्षा बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आदतन अपराधियों की कुंड$ली खंगालते हुए उनके विरुद्ध गुण्डा, गैंगेस्टर की कार्यवाही में तेजी लायी जाये। एक साल एवं दो साल से लंबित पड$े संगीन अपराधों की समीक्षा कर लंबित पड$ी विवेचना पर डीआईजी ने कड$ी आपत्ति दर्ज की। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अपराधियों में पुलिस का भय होना बहुत जरुरी है। आम जनता में विश्वास पैदा कर भयमुक्त समाज की स्थापना करें।
डीआईजी नगन्याल ने कहा कि जो भी अभियान पुलिस मुख्यालय कार्यालय स्तर से चलाये जा रहे है उन सभी पर क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारी अपने क्षेत्रों में कार्य करते हुए अपराधियों के विरुद्ध शत—प्रतिशत कड$ी कार्यवाही करते हुए अभियान को सार्थक बनाएं। केवल नाम मात्र की कार्यवाही से काम नहीं चलेगा। अधीनस्थों को भी मोटिवेटेड करें तथा उन्हे अलग—अलग जिम्मेदारी देते हुए सभी लोग आपस में समन्वय स्थापित करें। जनपद में जितने भी एसआर केस लम्बित चल रहे है क्षेत्राधिकारी प्रत्येक सप्ताह पर्यवेक्षण कर विवेचकों का उचित मार्गदर्शन कर लापरवाही करने वाले विवेचक के खिलाफ कड$ी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। अपराधी को सजा दिलवाना पुलिस का काम है हमें भयमुक्त समाज बनाना है। जनपद में जितने भी इनामी एवं वांछित अभियुक्त हैं उन पर थाना क्षेत्रों में अलग अलग पुलिस टीम गठित कर शत प्रतिशत कार्यवाही अमल में लायी जाय। सभी क्षेत्राधिकारी अपने—अपने सर्किलों में सप्ताह में एक बार अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए स्थानीय लोगों की सीएलजी मीटिंग, वरिष्ठ नागरिकों की मीटिंग, जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें एवं अधीनस्थों से भी उनकी समस्याआें एवं क्षेत्र में हो रहे अपराध की समीक्षा करते दिशा—निर्देश दें। इस मौके पर एसएसपी अजय सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर  स्वतंत्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक देहात स्वप्न किशोर सिंह, प्रभारी पुलिस अधीक्षक अपराध सुश्री रेखा यादव, क्षेत्राधिकारी लक्सर विवेक कुमार, क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर सुश्री  निहारिका सेमवाल, क्षेत्राधिकारी सदर बहादुर  सिंह चौहान, क्षेत्राधिकारी मंगलौर पंकज गैरोला, क्षेत्राधिकारी बुग्गावाला मनोज रावत, क्षेत्राधिकारी श्यामपुर  हेमेंद्र नेगी एवं समस्त प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष उपस्थित थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *