पथरी।
पथरी क्षेत्र के दिनारपुर गांव सरदार टीकम सिंह की अध्यक्षता और रवि कुमार के संचालन में आयोजित किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि विपक्ष कमजोर होने से सरकार बेलगाम हो जाती है। जो काम विपक्ष को करना था वह है किसानों ने किया और अपनी आवाज को पार्लियामेंट तक पहुंचा कर यह सबूत दिया कि एकता में कितना बल है। उन्होंने कहा कि सरकार 1 साल में डीजल के अपने ट्रैक्टर वाहन बदलने खेत की तारबाड$ ना करने आवागमन में ट्रैक्टरों का उपयोग ना करने जैसे कानून लाने की तैयारी कर रही है। जो फिर से किसानों को आंदोलन के लिए मजबूर करने जैसा है। देश में फिर एक आंदोलन की आवश्यकता है और आने वाले आंदोलन में यूथ की अहम भूमिका रहेगी। कहा कि आने वाले आंदोलन में एमएसपी स्वामीनाथन रिपोर्ट और फसलों के दाम जैसे मुद्दे उठाए जाएंगे। उन्होंने इस मौके पर सिख समुदाय का धन्यवाद देते हुए कहा कि अगर सिख समुदाय लंगर जैसी व्यवस्था ना करता तो इतने दिनों तक दिल्ली में बैठना बहुत मुश्किल काम था। आंदोलन को सफल बनाने में इस योगदान के लिए वह सिख समुदाय का आभार व्यक्त करते हैं। क्षेत्र में तमाम समस्याआें के लिए उन्होंने कहा भारतीय किसान यूनियन किसानों की समस्याओ के लिए हमेशा तत्पर है। यूनियन से जुडा है और अपनी समस्याआें और समाधान कराइए। इस मौके पर हरिद्वार में ज्ञान गोदडी गुरुद्वारा बनाए जाने की भी मांग उठी। यूनियन के जिला अध्यक्ष विजय कुमार शास्त्री ने अपने शब्दों में किसानों का हौसला बढ$ाया और कहा कि सरकार 18२ मंडियों को बेचने का प्लान तैयार कर रही है। महापंचायत को उत्तराखंड किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पुष्कर, मुजफ्फरनगर के जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा, सहारनपुर के जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह, मंगलोर से मुफ्ती मासूम अली, अधिवक्ताआें ने संबोधित किया और अपने -अपने शब्दों से किसानों में जोश भरा इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष रामपाल सिंह, ब्लाक अध्यक्ष गुरतेज सिंह, लखविंदर सिंह, हरविंदर सिंह, बलवीर सिंह, अरुण राणा, राव मेहताब, हरेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, हरदीप सिंह, गुरविंदर एवं हरिद्वार उत्तराखंड के अलावा सहारनपुर मुजफ्फरनगर बिजनौर सहित कई जिलों के किसान शामिल हुए।