लक्सर।
सुल्तानपुर स्थित बस अड्डे के पास गश्त के दौरान पुलिस को एक लावारिस बच्ची घूमती हुई मिली। जिसकी काफी देर तक पूछताछ करने के बाद पता चलने पर बाद में पुलिस ने बच्ची को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। वही क्षेत्र में पुलिस की इस कार्यशैली की क्षेत्र में जमकर प्रशंसा हो रही है।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर कस्बे में स्थित बस अड्डे पर गश्त के दौरान पुलिस को विगत दिन एक ढाई वर्षीय बच्ची रोती बिलखती हुई मिली। पुलिसकर्मियों ने बच्ची से उसका नाम और उसके घर का पता पूछताछ करने की कोशिश की, तो बच्ची ने अपना नाम जेनब बताया, किंतु घर का पता नही बता पाई। इसके बाद पुलिसकर्मियों द्वारा इधर उधर पूछताछ की गई व सोशल मीडिया के जरिए बच्ची का फोटो पोस्टर करते हुए उसकी शिनाख्त करने का काफी प्रयास किया गया। बाद में काफी प्रयास करने के बाद उन्हे जानकारी हुई कि लावारिस बच्ची एकड खुर्द में अपनी एक रिश्तेदारी में आई हुई थी। जिसके बाद पुलिस द्वारा बच्ची को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। वही पुलिस की इस कार्यशैली की क्षेत्र में लोग प्रशंसा कर रहे है।