लापरवाही… नेशनल हाईवे की सर्विस लाइन पर गिरा होल्डिंग बन सकता है दुर्घटना का बड़ा कारण
हरिद्वार।
नेशनल हाईवे 58 की सर्विस वेल लाइन पर लगाए गए होल्डिंग बीते सप्ताह आए तेज अंधड़ से झुक गए हैं जो कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकते हैं बावजूद इसके 1 सप्ताह से झुका हुआ यह होल्डिंग ना तो नगर प्रशासन को दिखाई देता है नहीं होर्डिंग लगाने वाली कंपनी को।
अवैध तरीके से लगाई गई है होल्डिंग कभी भी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं प्रशासन की यह लापरवाही किसी की भी जान का सबब बन सकती है। वीकेंड और गुरु पूर्णिमा के चलते धर्म नगरी में वैसे ही आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या हर घंटे बढ़ रही है बावजूद इसके सड़क की ओर झुका हुआ यह होल्डिंग किसी भी प्रशासनिक अधिकारी को दिखाई नहीं दे रहा है।
होर्डिंग सहगल पेट्रोल पंप के सामने हाइवे पर एक हफ्ता पहले आई आंधी में गिरा था परंतु आजतक उसी स्थिति में है लगा संबंधित विभाग जिला प्रशासन भी किसी हादसे के इंतजार में हे तभी जाकर उसकी नींद टूटेगी।