हरिद्वार।
चिडियापुर एनएच पी पाइंट संख्या 27 पर सडक के बीचो बीच बने गड्ढे पर अचानक जंप खाकर स्कूटी सवार एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया। स्कूटी सवार जिसका नाम सोभन सिंह है कोटद्वार, नजीबाबाद से हरिद्वार की आेर जा रहा था जैसे वह चिडियापुर के पास पहुंचा तो चिडि$यापुर के पास हाईवे पर पुलिया के पास बने सडक के छोडे गये भाग में बने गड्ढे पर अचानक स्कूटी सवार जंप खाकर सडक पर गिर गया। गनीमत रही कि उस समय कोई तेज रफ्तार वाहन नहीं आए अन्यथा कोई बड$ा हादसा हो सकता था। स्कूटी सवार के सडक के बीचो—बीच गिर जाने से हाईवे के दोनों और वाहन रुकने लगे राहगीरों व स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्ति सोभन सिंह को सहारा देकर स्थानीय चिकित्सक के यहां इलाज के लिए पहुंचाया। वहीं स्थानीय व्यक्तियों व राहगीरों का कहना है हाईवे निर्माण कंपनी द्वारा काफी समय से छोटे से टुकडे को इस हालत में छोडा हुआ है। जिस पर आने—जाने वाहन वालों को दुर्घटना का हर समय खतरा बना रहता है। जिसका परिणाम आज देखने को मिला यदि समय रहते निर्माण कंपनी द्वारा इस छोटे से टुकडो को जल्दी इस पर निर्माण नहीं किया गया तो कभी भी बडा हादसा हो सकता है।