Uncategorized

लक्सर व खानपुर ब्लाक क्षेत्र में 66 प्रतिशत मतदान

लक्सर।
लक्सर तहसील क्षेत्र में 5 बजे तक शांतिपूर्ण मतदान हुआ। इस पर उप जिला मजिस्ट्रेट ने राहत जताते हुए मतदाताआें का शुक्रिया अदा किया है। लक्सर और खानपुर में 4 बजे तक करीब 66 प्रतिशत मतदान की पुष्टि की गई है।
हरिद्वार जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। लक्सर क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पुलिस और प्रशासनिक टीम ने भ्रमण करते हुए पैनी नजर रखी, ताकि किसी भी प्रकार की शांति भंग संबंधित गतिविधियों पर अंकुश रखा जा सके। दोपहर के समय कथित तौर पर रुडकी खंड विकास क्षेत्र स्थित एक ग्राम पंचायत क्षेत्र में एक जिला पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव लड रहे प्रत्याशी और अन्य पक्ष के बीच मारपीट और शांति भंग किए जाने का मामला सामने आते ही लक्सर में भी प्रशासन द्वारा अपनी मुस्तैदी और खुफिया तंत्र को और भी ज्यादा सक्रिय कर दिया गया था। जिसके परिणाम स्वरूप शाम 5 बजे तक लक्सर और खानपुर की सभी ग्राम पंचायत सीटों पर स्थापित किए गए, निर्वाचन केंद्रों में मतदान शांतिपूर्ण रहा। वही लक्सर और खानपुर क्षेत्र में शाम 4 बजे तक उप जिला मजिस्ट्रेट गोपाल राम बेनीवाल के मुताबिक कुल 66 प्रतिशत मतदान की पुष्टि भी की गई है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *