उत्तराखंड

रेस्टोरेंट में पौने घंटे लिफ्ट में फंसा रहा पूरा परिवार पुलिस ने लिफ्ट तोडकर निकाला परिवार को

हरिद्वार।
कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र स्थित आर्यनगर के समीप नव निर्मित रेस्टोरेंट की लिफ्ट खराब होने से व्यापारी का पूरा परिवार
में फंस गया। परिवार में दो छोटी—छोटी बच्चियां भी शामिल थी। परिवार करीब पौना घंटा लिफ्ट में झटपटाता रहा। रेस्टोरेंट स्टाफ मूकदर्शक बना रहा। व्यापारी के परिजनों ने मामले की जानकारी तत्काल पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने शीशे की लिफ्ट तोड कर परिवार को सकुशल बाहर निकाला। पीडित परिवार ने  रेस्टोंरेट के खिलाफ कोई शिकायत नहीं की है।
घटनाक्रम अनुसार शुक्रवार की रात को रामनगर ज्वालापुर निवासी व्यापारी गगनदीप अरोडा अपने परिवार के साथ रात्रि भोजन के लिए परिवार के सदस्यों के साथ आर्यनगर स्थित ऊ परी मंजिल पर नवनिर्मित रेस्टोरेंट में गये थे। परिवार खाने के बाद वापस घर लौटते वक्त परिवार के कुछ सदस्य नीचे पहुंच गये। व्यापारी गगनदीप अरोड$ा, उनकी पत्नी व दो बेटियां लिफ्ट से नीचे आ रहे थे। इसी दौरान रास्ते में लिफ्ट खराब हो गयी। रेस्टोरेंट स्टाफ ने लिफ्ट में फंसे परिवार को बाहर निकालने का
कोई प्रयास नहीं किया और न ही पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा हैं कि लिफ्ट में फंसे परिवार का दम घुटने से उनके द्वारा शोर मचाने का प्रयास किया, लेकिन लिफ्ट शीशे की होने के कारण उनकी आवाज अंदर की दब कर रह गयी। जब व्यापारी के अन्य सदस्यों को मामले की जानकारी लगी तो उनमें हड$कम्प मच गया। रेस्टोरेंट स्टाफ से मदद करने की गुहार लगाई। रेस्टोरेेंट स्टाफ ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। बताया जा रहा हैं कि व्यापारी का परिवार करीब पौना घंटा लिफ्ट में झटपटाता रहा। रेस्टोरेंट के नीचे इंतजार कर रहे व्यापारी के परिवार के सदस्यों ने कोतवाली ज्वालापुर को सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लिफ्ट का शीशा तोड कर फंसे व्यापारी के परिवार को सकुशल बाहर निकाला।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि रात की घटना उनके संज्ञान में नहीं है। पीडित परिवार की शिकायत मिलने पर कार्यवाही करेगे। लिफ्ट खराब होना टेक्निकल वजह है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *