हरिद्वार।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट में खाना बनाते समय अचानक आग लगने से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। सूचना पर दमकल विभाग की दो गाडि$यों ने पहुंच कर आग पर काबू पाया। आग लगने से हजारों रुपए का नुकसान हो गया। समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो रेस्टोरेंट में रखे गैस सिलेंडर में भी आग लगती थी जिससे स्थिति ज्यादा भयावह हो सकती थी।
ज्वालापुर कोतवाली अंतर्गत खन्नानगर स्थित एसजीएफ रेस्टोरेंट में अचानक शाम के समय खाना बनाते समय आग लग गई। रेस्टोरेंट में काम करने वाले कर्मचारियों ने आग को बुझाने का प्रयास किया पर कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। जिससे क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया। मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड विभाग को दी गई। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की दो गाडियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। रेस्टोरेंट स्वामी गौरव यादव ने बताया कि खाना बनाते समय अचानक आग लग गई थी। जिससे काफी नुकसान हुआ है पर कोई जनहानि नहीं हुई।