Uncategorized

रेसिडेंशियल कालोनी का वेस्ट पानी रजबाहे में छोडने पर ग्रामीण हुए लामबंद

बहादराबाद।
अपने गांव के रजवाहे में गंदा जहरीला पानी देखकर ग्राम किशनपुर के लोग अचंभित हो गए नहर बंद होने के बावजूद गंदा पानी आने से लोगों में तरह-तरह की शंका ज्यादा हो गई। जिस के निवारण के लिए उन्होंने रजबाहे के कोने तक जाकर देखा तो पता चला कि बहादराबाद, स्थित रघुनाथ रेसिडेंशियल कालोनी के फ्लैट्स से निकलने वाला वेस्ट पानी ओर कचरा गंग नहर से सिंचाई के लिये बने नाले जिससे सिंचाई की जाती है में बिना ट्रीटमेण्ट के छोडा जा रहा है। जिससे बहादराबाद, बोंगला, रोहालकी, अहमदपुर गांव के लोग अपने खेतों की सिंचाई करते है। मगर अब ये पूंजीपति इस सभी गांव की जमीन बंजर करने पर लगे हैं। जहरीला पानी खेत की फसलो को दूषित कर देगा और अनाज जहरीली होकर लोग बीमार पडेगे। कालोनी काटने से पहले ये लोग नही सोचते कि इसका वेस्ट कचरा कहां जायेगा, फिर लोगो की समस्या बना कर पैसे कमाकर निकल लेते है। मगर इस विषैले पानी को ऐसे खेतो में बहने नही दिया जायेगा। ग्राम प्रधान विकास कुमार चौहान, अशोक सिंह, राजेंद्र सिंह आदि ने विषैले पानी छोडने वालों को कडी चेतावनी दी है, कि वे अपना दूषित पानी का किसी भी सूरत में रजबाहों में दूषित पानी छोडने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जिसके लिए सिंचाई विभाग और प्रशिक्षण विभाग जिला के आला अफसरों को भी अवगत कराया जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *