उत्तराखंड

रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के परमाध्यक्ष पंचतत्व में विलीन हुए

हरिद्वार।
रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के परमाध्यक्ष ब्रह्मलीन स्वामी नित्यशुद्धानंद महाराज का सोमवार को कनखल स्थित शमशान घाट पर संत समाज की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान सभी तेरह अखाड$ों के संत महापुरूषों की और से उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पंतजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण महाराज ने कहा कि त्याग और तपस्या की प्रतिमूर्ति ब्रह्मलीन स्वामी नित्यशुद्धानंद महाराज ने रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम एवं रामकृष्ण मिशन अस्पताल का कुशल संचालन करते हुए दीन दुखियों की सेवा में योगदान कर सेवा का जो संदेश दिया। वह सभी को प्रेरणा देता रहेगा। उन्होंने कहा कि स्वामी नित्यशुद्धानंद महाराज के निधन से संत समाज व रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम को जो क्षति हुई है। उसे कभी पूरा नहीं किया जा सकेगा। अखिल भारतीय अखाड$ा परिषद के अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड$ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि ब्रह्मलीन स्वामी नित्यशुद्धानंद महाराज द्वारा स्थापित सेवा परंपरा सभी को समाज के जरूरतमंदों की सेवा की प्रेरणा देती रहेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में रामकृष्ण मिशन अस्पताल में आईसीयू की स्थापना व ऑक्सीजन की व्यवस्था कर उन्होंने स्थानीय लोगों को बड$ी राहत दी। सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए सेवा का संकल्प लेना चाहिए। रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के सचिव स्वामी दयाधीपानंद महाराज ने कहा कि दिन रात रोगियों की सेवा के लिए तत्पर रहने वाले स्वामी नित्यशुद्धानंद महाराज सभी के प्रेरणास्रोत थे। उनके नेतृत्व में रामकृष्ण मिशन अस्पताल ने समाज के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराकर चिकित्सा के क्षेत्र में एक नयी पहचान कायम की। उनके विचार मिशन से जुड$े लोगों को हमेशा सेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे। श्री पंचायती अखाड$ा निर्मल के कोठारी महंत जसविन्दर सिंह महाराज ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में ब्रह्मलीन स्वामी नित्यशुद्धानंद महाराज का योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। श्रद्धांजलि देने वालों में स्वामी उमेश्वरानन्द, स्वामी देवतानन्द, स्वामी त्यागीवरानन्द, स्वामी तन्मयानन्द, स्वामी निखिल महाराज, स्वामी कपिल मुनि, स्वामी सोमेश्वरानन्द, स्वामी कृष्णानन्द, महंत रघुवीर दास, महंत सूर्यनारायण गिरी, स्वामी हरिहरानन्द, स्वामी दिनेश दास, महंत सूरज दास, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द, महंत गुरमीत सिंह, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, नीरज कुमार, अनिल कुमार, डा. संजय शाह, डा. गंभीर, डा. कुलदीप, डा.अश्विनी चौहान, शिखर पालीवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रदीप चौधरी, भूपेंद्र शर्मा, हरीश शेरी, नरेश सेमवाल, अमरजीत, नवल कुमार, अजय कुमार कुमार, जितेंद्र सिंह, आेम पहलवान, कर्ण सिंह राणा सहित अनेक संत व गणमान्य लोग मौजूद रहे। गौरतलब है कि गत दिवस स्वामी नित्यशुद्धानंद महाराज का निधन हो गया था।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उत्तराखंड

जमीन विवाद को लेकर ग्रामीणों में फायरिंग पांच के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज लक्सर। जमीनी विवाद को लेकर ढाढेकी व कुआंखेड$ा के ग्रामीणों के बीच हुई फायरिंग व संघर्ष के मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। कुंआखेड$ा गांव निवासी किसान ने ढाढेकी गांव के पांच लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कुंआखेड$ा गांव निवासी मांगेराम ने पास के गांव ढाढेकी के रकबे में खेती की कुछ जमीन ले रखी है। मांगेराम ने यह जमीन ढाढेकी के एक परिवार को हिस्से पर खेती करने के लिए दी थी। हिस्सेदार ने उस पर गेहूं बो रखा था। बताया गया है कि हिस्सेदार ने पहले तो भूमि के मालिक मांगेराम को हिस्सा दिए बिना गेहूं की सारी फसल काटकर बेच दी। इसके बाद उसने जमीन पर गन्ना बोना शुरू कर दिया। इसकी जानकारी मिलने पर मांगेराम अपने चचेरे भाई कर्ण सिंह व भतीजे विक्रांत के साथ ट्रैक्टर लेकर खेत पर चला गया। वहां दूसरे पक्ष के कई लोग पहले से मौजूद थे। आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने मांगेराम और उसके साथ के लोगों पर हमला कर दिया। वह जान बचाने को ट्रैक्टर पर बैठकर भागने लगे तो हमलावर पक्ष ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। गनीमत रही कि गोली ट्रैक्टर पर सवार लोगों को नही लगी बल्कि ट्रैक्टर के टायरों में लगी। जिससे टायर फट गया। मांगेराम द्वारा सूचना दिए जाने पर कोतवाली पुलिस ने पहले घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने ढाढेकी में हमलावरों के घर दबिश दी। किंतु आरोपित पुलिस के हत्थे नही चढ$ पाए। कोतवाली के एसएसआई मनोज सिरोला ने बताया कि मामले में मांगेराम की तहरीर के आधार पर कर्णपाल, संजय पुत्र भंवर सिंह, अंकित पुत्र कर्णपाल, सचिन पुत्र कालहर, भंवर सिंह पुत्र आशाराम निवासी ढाढेकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।