हरिद्वार ।
शांतिकुंज प्रमुख डा प्रणव पंड्या व शैल दीदी के खिलाफ षड्यंत्र में शामिल छत्तीसगढ में रहने वाली महिला को पुलिस ने कर्नाटक से गिरफ्तार किया है। इस मामले में पांच आरोपितों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। षड्यंत्र में शामिल महिला की तलाश की जा रही थी। षड्यंत्र में पुलिस तीन महिलाआें समेत आधा दर्जन लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है। गिरफ्तार महिला के पति को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
नगर कोतवाली प्रभारी राकें सिंह कठैत ने बताया कि जुलाई वर्ष 2२0 में शांतिकुंज गायत्री पीठ के प्रमुख डा. प्रणव पंड्या के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज होने के बाद मामले की जांच की गई। जांच के बाद मामला फर्जी होने पर पुलिस की आेर से कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर एफआर लगा दी गई थी। कोर्ट ने मामले का संज्ञान में लेते हुए पुन: जांच के आदेश दिए थे। पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू करने के बाद पीडिता के बयान कोर्ट में दर्ज कराने के लिए उसे कई बार बुलाया पर वह उपस्थित नहीं हुई थी। जांच में पाया कि पीडिता ने घटना के पीछे कुछ लोगों को शामिल होना बताया था। पीडिता की मां का अपहरण कर उसे बंधक बनाकर युवती को धमका कर दिल्ली के थाने में जीरो में मुकदमा दर्ज करवा कर नगर कोतवाली में ट्रांसफर किया गया था। जांच में शांतिकुंज प्रमुख डा. प्रणव पंड्या व शैल दीदी के खिलाफ षड्यंत्र के पीछे छत्तीसगढ$ की संस्था से जुडे पुराने स्वयंसेवी शामिल थे। पुलिस जांच में मनमोहन, हरगोविंद, तोषण साहू व सुनीता शर्मा का नाम सामने आया था। पुलिस टीम ने अलग—अलग राज्यों में दबिश देकर हरगोविंद, मनमोहन, तोषण साहू, चंद्रकला साहू व सुनीता शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। फरार चल रहे आरोपितों के विरुद्ध पुलिस द्वारा कोर्ट से गैर जमानती वारंट लेने के बाद लगातार दबिश दी जा रही थी। विवेचना अधिकारी किरण गुसांईं को मुखबिर से सूचना मिली कि डा. प्रणव पंड्या के खिलाफ षड्यंत्र में शामिल हेमलता साहू पत्नी तोषण साहू निवासी ग्राम परसदा थाना आरंग रायपुर छत्तीसगढ आजकल कर्नाटक के हुसनाबली बेंगलुरु में रह रही है। इसी सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश देकर कर्नाटक से हेमलता साहू पत्नी तोषण साहू को गिरफ्तार कर लिया। हरिद्वार लाकर आरोपी महिला ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसने युवती की मां को बंधक बनाकर जान से मारने की धमकी देकर दिल्ली के थाने में उससे डरा धमका कर मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपी महिला का मेडिकल करवाने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। शांतिकुंज प्रमुख डा. प्रणव पंड्या के खिलाफ षड्यंत्र में यह शामिल छठी गिरफ्तारी है। शांतिकुंज गायत्री पीठ प्रमुख डा. प्रणव पंड्या के खिलाफ छत्तीसगढ$ में रहने वाले पुरानेे स्वयंंसवकों ने साजिश रच कर छत्तीसगढ$ में रहने वाली युवती की मां का अपहरण कर युवती को डरा धमका कर झूठा दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था।