Uncategorized

मृत महिला के नाम की जमीन बेच डाली फर्जीवाडे से

लक्सर।
पुरवाला गांव में एक मृत महिला के नाम से फर्जी तरीके से बैनामा कराए जाने का मामला सामने आया है। नाम की समानता का फायदा उठाकर महिला ने अपने पति की पहली पत्नी को विरासत में मिली लाखों रुपये कीमत की खेती की जमीन बेच दी। उक्त मामले की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई नही की। अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लक्सर क्षेत्र के पुरवाला गांव निवासी नीटू पुत्र समय सिंह ने एसीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके नाना प्रकाशा पुत्र माड$ू निवासी मौहम्मदपुर कुन्हारी के एक बेटी सीतो इकलौती संतान थी। नाना के नाम कुन्हारी व पुरवाला में कुछ जमीन थी। नाना के मरने पर जमीन विरासत के तौर पर नीटू की मां सीतो के नाम पर आ गई। वहीं नवंबर 19९8 में उसकी मां सीतो की मृत्यु हो गई। साल भर बाद उसके पिता समय सिंह ने लक्सर के मोहल्ला सीमली निवासी सीता से शादी कर ली थी।
प्रार्थना पत्र में कहा गया कि  उसकी सगी व सौतेली मां के नाम में समानता होने का फायदा उठाकर कुछ लोगों ने सौतेली मां की मिली भगत से नाना से बतौर वारिस मिली उसकी जमीन बेच दी। इतना ही नही उसकी सौतेली मां ने धोखाधड$ी कर उसके नाना के खाते से उसकी पुत्री बनकर लाखों रुपए की रकम भी निकाल ली। पता चलने पर उसने पुलिस से शिकायत की, किंतु पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की। इसीलिए बाद में उसे कोर्ट की शरण लेनी पड$ी। सुनवाई के बाद कोर्ट ने लक्सर पुलिस को उक्त मामले में मुकदमा पंजीत करने के आदेश दिए थे।
कोतवाली के एसएसआई अंकुर शर्मा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर वादी की सौतेली मां सीता के अलावा पुरवाला गांव निवासी शेषराज व पवन सुल्तानपुर निवासी अशरफ अली व इकराम अली शाहपुर निवासी हसरत अली व मुंडाखेड$ कला निवासी रामकुमार के खिलाफ धोखाधड$ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *