हरिद्वार।
गुरुकुल कांगडी विश्वविद्यालय की मुक्केबाजी टीम के चयन में छात्रों ने अनियमिताओ का आरोप लगाया हैं। टीम चयन को लेकर छात्रों ने काफी हंगामा भी किया। छात्रों ने आरोप लगाया कि उन्हें टीम चयन में दिखावे के लिए शामिल किया गया। विश्वविद्यालय के छात्र अनिकेत ने बताया की चयन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए गुड$गांव के एक कोच के क्लब के बच्चे भी आए थे। गुड$गांव से आए छात्र विश्वविद्यालय के कोर्स कर रहे हैं। लेकिन वह नियमित रूप से विश्वविद्यालय में उपस्थित नहीं रहते हैं। सिर्फ मुक्केबाजी टीम में चयन के लिए विवि आए थे। चयन प्रक्रिया में उनके कोच रैफरी बनाया गया। कोच ने विश्वविद्यालय के प्रतिभावान छात्रों को हारा हुआ घोषित कर चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया। विवि के शिक्षकों एवं मैनेजमेंट के साथ मिलकर एडमिशन लेने वाले छात्र विवि के प्रतिभावान छात्रों को खेलने से रोक देते हैं। विश्वविद्यालय में किसी भी नियम प्रक्रिया का पालन नहीं हो रहा है। एक प्राईवेट कंपनी की तरह विवि को चलाया जा रहा है। छात्र गौरव अरोडा ने आरोप लगाया कि चयन प्रक्रिया सिर्फ दिखावा थी। चयन समिति ने पहले ही गुडगांव हरियाणा से आए हुए लडकों के नाम लिख कर रखे थे। चयन प्रक्रिया में किसी भी मुक्केबाजी विशेषज्ञ को शामिल नहीं किया गया। चयन प्रक्रिया में ना तो क्वालिफाइड रेफरी, जज थे और ना ही मुकाबला बक्सिंग रिंग में तरीके से कराया गया। चयन प्रक्रिया छात्रों के साथ एक धोखा है। चयन प्रक्रिया को दोबारा हरिद्वार एवं उत्तराखंड के जज, रेफरी द्वारा कराया जाए। मांग नहीं जाने पर छात्र भूख हडताल करेंगे।